sb.scorecardresearch

Published 23:04 IST, August 25th 2024

फॉक्सकॉन का भारत में डिजाइन, तकनीक खंड में प्रमुख पदों पर महिलाओं की नियुक्ति पर जोर: चेयरमैन

अनुबंध पर आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन इस बात पर जोर दे रही है कि भारत में महिला कर्मचारी डिजाइन और अन्य प्रौद्योगिकी से संबंधित पदों पर प्रमुख पद संभालें।

Follow: Google News Icon
  • share
Foxconn's Vietnam expansion
फॉक्सकॉन | Image: Shutterstock

अनुबंध पर आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन इस बात पर जोर दे रही है कि भारत में महिला कर्मचारी डिजाइन और अन्य प्रौद्योगिकी से संबंधित पदों पर प्रमुख पद संभालें। फॉक्सकॉन के भारत में 48,000 कर्मचारी हैं और इसके नए कर्मचारियों में 25 प्रतिशत विवाहित महिलाएं हैं।

फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम मानते हैं कि महिलाओं के लिए सिर्फ असेंबली का काम ही नहीं है, बल्कि कुछ डिजायन, तकनीक से जुड़े पद भी उनके लिए हैं। हमारी बहुत सी मौजूदा महिला कर्मचारी उच्च शिक्षित हैं। हम उन्हें सिर्फ असेंबली के काम तक सीमित न रखते हुए, आगे बढ़ाने के ज्यादा अवसर देना चाहेंगे।”

फॉक्सकॉन के संयंत्र में लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं और 30 प्रतिशत पुरुष हैं। कंपनी ने हाल ही में चेन्नई के निकट श्रीपेरंबदूर में तमिलनाडु राज्य उद्योग संवर्धन निगम (एसआईपीसीओटी) द्वारा निर्मित एक महिला आवासीय परिसर का उद्घाटन किया, जिसमें फॉक्सकॉन के साथ काम करने वाली 18,000 से अधिक महिला कर्मचारी रह सकती हैं।

लियू ने तब कहा था कि ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण प्रमुख कंपनी द्वारा भारत में सभी प्रकार की नियुक्तियों में बढ़ोतरी का रुझान है और कंपनी लिंग भेद के बिना नियुक्तियां करती है।

कंपनी कर्नाटक में चीन के बाहर अपना दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माण संयंत्र भी स्थापित कर रही है, जिसमें 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 40,000 नौकरियां पैदा होंगी। फॉक्सकॉन ने हाल ही में अपनी कर्नाटक इकाई में लगभग 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके साथ ही फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड में इसका कुल निवेश लगभग 13,800 करोड़ रुपये हो गया है।

लियू ने पिछले सप्ताह कहा था कि कंपनी तमिलनाडु सरकार के साथ बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली इकाई स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित होगी। इसके अलावा, कंपनी ने भारत में सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाया है और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शुरू करने की प्रक्रिया में भी है।

लियू ने कहा कि फॉक्सकॉन का सूचना और संचार प्रौद्योगिकी खंड भारत में अभी शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, “हम भारत में अपने भविष्य के उद्योग को भी स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं।” इसके तहत फॉक्सकॉन ने तीन प्रमुख उद्योगों - इलेक्ट्रिक वाहन, डिजिटल स्वास्थ्य और रोबोटिक्स उद्योगों में कारोबार का विस्तार करने को प्राथमिकता दी है।

Updated 23:04 IST, August 25th 2024