sb.scorecardresearch

Published 13:41 IST, September 28th 2024

कुलगाम में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी और एक यातायात पुलिस अधिकारी घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी और यातायात पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Kulgam
कुलगाम | Image: Screen Grab

Jammu News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी और यातायात पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था और इसी दौरान उनके एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास गोली लगने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) मुमताज अली मामूली रूप से घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Devara BO: ओपनिंग डे पर 'देवरा' का तांडव, Jr NTR की फिल्म ने पहले ही दिन कर डाली ताबड़तोड़ कमाई

Updated 13:41 IST, September 28th 2024