अपडेटेड 7 June 2024 at 13:19 IST

Gujarat News: महिसागर नदी में डूबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

गुजरात के आणंद जिले में महिसागर नदी में दो महिलाओं सहित एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
drowning death
drowning death | Image: Freepik

गुजरात के आणंद जिले में महिसागर नदी में दो महिलाओं सहित एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आणंद जिले की खंभोलाज पुलिस ने एक बयान में बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की शाम को खानपुर गांव के बाहरी इलाके में हुई थी। खानपुर गांव गर्मियों में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां लोग महिसागर नदी में घूमने के लिए आते हैं।

इसमें कहा गया, ''गामडी गांव के एक परिवार के चार सदस्य नदी में डुबकी लगाने आए थे। इसी दौरान उनमें से एक डूबने लगा जिसे बचाने के लिए अन्य तीन भी नदी में कूद गए, लेकिन वे सभी गहरे पानी में डूब गए।'' पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वे केवल पीड़ितों के शव ही बरामद कर सके।

Advertisement

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। मृतकों की पहचान सुरेश वाघेला, प्रकाश वाघेला, वेसुबेन सोलंकी और ज्योति वाघेला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दो जून को आणंद कस्बे और लांभवेल गांव के दो लोगों की भी नदी में डूबने से मौत हो गई थी।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 June 2024 at 13:19 IST