अपडेटेड 23 December 2024 at 15:58 IST

Haryana: हिसार में बड़ा हादसा, सो रहे बच्चों पर गिरी ईंट भट्ठे की दीवार; 4 की मौत

हरियाणा के हिसार जिले के बुडाना गांव में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बच्चे सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।

Follow : Google News Icon  
Hisar wall collapse  (Representational photo)
Hisar wall collapse (Representational photo) | Image: (Representational Photo)

हरियाणा के हिसार जिले के बुडाना गांव में ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बच्चे सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। उसने बताया कि मृतकों की पहचान निशा (तीन माह), सूरज (नौ), नंदिनी (पांच) और विवेक (नौ) के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार बुडाना में भट्ठे पर उत्तर प्रदेश के कई मजदूर परिवार काम करते हैं। भट्ठे पर ईंट बनाने और चिमनी के पास खंभे लगाने का काम किया जा रहा है। बच्चे और कुछ मजदूर भट्ठे की दीवार के पास सो रहे थे, तभी वह उन पर गिर गई। हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सूरज, नंदिनी और विवेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निशा ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

सो रहे बच्चों पर गिरी दीवार

पांच वर्षीय गौरी की हालत गंभीर है जिसका इलाज हिसार के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सभी पांच बच्चे उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिले के बधाव गांव के निवासी थे। पुलिस अधीक्षक मीणा ने घटना के बाद अस्पताल का दौरा किया और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिवारों ने मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। उन्होंने बताया कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: असम में प्रवेश करने वाले बांग्लादेश के 6 घुसपैठियों को पकड़ा: CM हिमंत

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 December 2024 at 15:58 IST