अपडेटेड 5 May 2024 at 12:13 IST
पूर्व पाकिस्तानी मंत्री का राहुल की तारीफ करना चिंताजनक, कांग्रेस स्पष्टीकरण दें: राजनाथ सिंह
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि पूर्व पाकिस्तानी मंत्री का राहुल की तारीफ करना चिंताजनक, कांग्रेस स्पष्टीकरण दें।
- भारत
- 3 min read

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन का राहुल गांधी की ‘‘तारीफ’’ करना ‘‘बड़ी चिंता’’ का विषय है और कांग्रेस को अपने नेता के प्रति ऐसे देश के ‘‘अगाध प्रेम’’ पर स्पष्टीकरण देना चाहिए जो हमेशा भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता है।
सिंह ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में पाकिस्तान से कांग्रेस के संबंध पर भी सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘एक ऐसे देश से इस अगाध प्रेम के पीछे कोई वजह जरूर होगी जो भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता रहा है। यह बड़ी चिंता का विषय है और भारत इस प्यार के पीछे की वजह जानना चाहता है।’’
चौधरी 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का दावा करके चर्चा में आए थे। उन्होंने ‘‘राहुल ऑन फायर’’ कैप्शन से राहुल गांधी के एक भाषण के अंश एक मई को ‘एक्स’ पर पोस्ट किए थे जिसकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी।
Advertisement
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘अगर एक ऐसे देश का पूर्व मंत्री राहुल की तारीफ करता है जो भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता रहा है तो यह चिंता की बात है। कांग्रेस को पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’
सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश भारतीय चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
Advertisement
यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान इसमें कामयाब हो रहा है, सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की चुनाव को प्रभावित करने की ‘औकात’ नहीं है।
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी की पार्टी के उस वादे के लिए शनिवार को फिर उनकी तारीफ की थी कि अगर कांग्रेस सत्ता में आयी तो संपत्ति के पुन: वितरण के लिए सर्वेक्षण कराएगी।
सिंह ने कहा कि कांग्रेस जिस तरीके से संपत्ति का पुन: वितरण करना चाहती है, उससे अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी और महंगाई बेकाबू हो जाएगी जैसा कि वेनेजुएला में हुआ था।
चौधरी ने राहुल की तुलना उनके पिता के नाना और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से करते हुए कहा था कि ‘‘दोनों समाजवादी हैं।’’
पाकिस्तान से तारीफ मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा था कि पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की ‘‘साझेदारी’’ का ‘‘पर्दाफाश’’ हो गया है और पड़ोसी देश राहुल को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावला है।
यह पूछे जाने पर कि भाजपा चौधरी की अवांछित टिप्पणियों में राहुल की गलती क्यों ढूंढ रही है, इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी नेता ने ‘‘‘राहुल गांधी ऑन फायर’ कहते हुए उनकी तारीफ की। अगर ऐसे देश से ये टिप्पणियां आती है तो भाजपा जैसे कद के राजनीतिक दल की तरफ से प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है।’’
सिंह ने कहा कि राहुल या कांग्रेस ने इस अवांछित तारीफ से दूरी बनाने का कोई प्रयास नहीं किया है।
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘यह तारीफ ऐसे व्यक्ति ने की है जिसने मंत्री पद पर रहते हुए भारत में आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान सरकार का हाथ होने की बात स्वीकार की थी।’’
चौधरी ने करीब साढ़े तीन साल पहले एक चर्चा के दौरान ‘नेशनल असेंबली’ में कहा था, ‘‘हमने हिंदुस्तान को घुस के मारा। पुलवामा में हमारी सफलता इमरान खान के नेतृत्व में इस देश की सफलता है। आप और हम उस सफलता का हिस्सा हैं।’’
रक्षा मंत्री ने इस बारे में भी बात की कि कैसे पाकिस्तान, भारत को अस्थिर करने के लिए लगातार आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है और उन्होंने विशेष रूप से मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों और जम्मू-कश्मीर में छद्म युद्ध का उल्लेख किया।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 12:13 IST