अपडेटेड 4 May 2025 at 17:26 IST
पाकिस्तान पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक जारी, अब पाक के पूर्व पीएम इमरान खान और बिलावल भुट्टो के X अकाउंट भारत में बैन
इमरान और बिलावल के एक्स अकाउंट्स बैन करने से पहले भी भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट बैन किया था।
- भारत
- 3 min read

Former Pak PM Imran Khan and Bilawal Bhutto X Account Ban in India: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने एक के बाद एक करके पाकिस्तान के खिलाफ इतने सख्त फैसले ले रहा है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान की भीखारियों से भी बदतर हालात होने वाले हैं। हमले के बाद से भारत ने सख्त एक्शन लेते हुए न सिर्फ सिंधु जल संधि समझौते को निलंबित कर दिया बल्कि भारत में जितने भी पाकिस्तानी आए थे उन्हें अगले 48 घंटों में वापस पाकिस्तान लौटने का फरमान जारी कर दिया। इतना ही नहीं भारत ने अपने देश के गानों तक को पाकिस्तान में बैन करवा दिया है। अब पाकिस्तानी रेडियों पर भारतीय फिल्मों के गाने भी नहीं सुनाई देंगे। इसके अलावा भारत ने पड़ोसी मुल्क पर डिजिटल स्ट्राइक भी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खन और पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के एक्स अकाउंट्स को भार में बैन कर दिया है। वहीं इसके पहले भारत ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सहित कई सेलेब्रिटीज के यूट्यूब चैनल भी बैन करवा दिए थे।
भारत ने इस बार पाकिस्तान के दो प्रमुख नेताओं के खिलाफ डिजिटल मोर्चे पर कार्रवाई की है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री तथा पीटीआई के संस्थापक इमरान खान के X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट्स पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब इन नेताओं के बयानों को भारत विरोधी और भड़काऊ माना जा रहा था। इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट बैन कर दिया था, जिन्होंने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ बयानबाज़ी की थी, यहां तक कि परमाणु हमले की धमकी भी दी थी। भारत के इन डिजिटल एक्शनों को राष्ट्रीय सुरक्षा और ऑनलाइन माहौल में शांति बनाए रखने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।
बिलावल भुट्टो ने सिंधु समझौते पर दिया था विवादित बयान
वहीं इसके पहले भारत के सिंधु जल समझौता को निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ तीखा बयान दिया था। एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत को धमकी दी कि यदि सिंधु नदी का पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा। भुट्टो ने कहा था, ‘सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी। या तो हमारा पानी इसमें बहेगा, या उनका खून।’ बिलावल भुट्टो ने आगे कहा, ‘मोहनजोदड़ो की सभ्यता लरकाना में स्थित है, और हम इसके सच्चे संरक्षक हैं। हम इसे किसी भी हालत में बचाएंगे और रक्षा करेंगे।’ भुट्टो ने यह भी कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत, सिंध और सिंधु के लोगों के बीच सदियों पुराने रिश्ते को कभी नहीं तोड़ सकते।
भारत की पाक पर डिजिटल स्ट्राइक जारी
इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख YouTube चैनलों में से डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, इरशाद भट्टी, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, अमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराजी,मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी और राजी नामा समेत क्रिकेटर शोएब अख्तर के चैनल को भी बैन कर दिया था। इन यूट्यूब चैनल्स के करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा भारत में पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) के प्रसारण पर भी रोक लगा दिया गया है। इसके आधिकारिक डिजिटल प्रसारण का अधिकार FANCODE ऐप को मिला था, जिसने भारत में PSL के प्रसारण को 24 अप्रैल से बंद कर दिया है। वहीं, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भी इस लीग के ब्रॉडकास्टिंग को भारत में बंद कर दिया है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 17:26 IST