अपडेटेड 28 January 2025 at 14:20 IST

पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी, ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल

पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी, ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी तथा कुछ अन्य नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हुए।

Follow : Google News Icon  
former mp ali anwar ansari and bhagirath son of dashrath manjhi join congress
former mp ali anwar ansari and bhagirath son of dashrath manjhi join congress | Image: pti

पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी, ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी तथा कुछ अन्य नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सभी का पार्टी में स्वागत किया।

अंसारी जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और वह अप्रैल, 2006 से दिसंबर, 2017 तक उच्च सदन के सदस्य भी रहे। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

अंसारी ने कहा, ‘‘राहुल जी के विचारों से बिहार में भाजपा और जद (यू) में खलबली मच गई है। राहुल जी की बातों से राज्य में दलित, आदिवासी, अति पिछड़ों, अकलियतों और पसमांदा मुसलमानों में उत्साह का संचार हुआ है।’’

‘पसमांदा मुस्लिम महाज’ नामक संगठन के संस्थापक अंसारी ने कहा कि उनके प्रयासों का नतीजा है कि देश-दुनिया के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में ‘पसमांदा सियासत’ पर शोध हो रहा है।

Advertisement

अंसारी के अलावा भगीरथ मांझी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज प्रजापति, आम आदमी पार्टी के नेता निशांत आनंद, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े जगदीश प्रसाद, भाजपा की नेता रहीं निगहत अब्बास, लेखक और पत्रकार फ्रैंक हुजूर भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 14:20 IST