अपडेटेड 11 February 2025 at 10:45 IST
'मेरे बेटे का अपहरण हो गया', पूर्व मंत्री के दावे से मची अफरा-तफरी, फिर जो सच सामने आया उससे पुलिस भी हैरान!
महाराष्ट्र के पुणे से पूर्व मंत्री के बेटे की अपहरण के दावे की सच्चाई सामने आ गई है। जांच में पुलिस ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं।
- भारत
- 2 min read

Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे से पूर्व मंत्री के बेटे की अपहरण की घटना पर जो खुलासा हुआ वो काफी हैरान करने वाला है। शिवसेना (शिंदे ग्रुप) के नेता और MLA तानाजी सावंत के बेटे ऋषिकेश तानाजी सावंत के अपहरण की जानकारी सामने आई थी। इसको लेकर पुणे के सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज की गई थी। शिकायत के बाद पुणे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फिर जो सच सामने आया वो बड़ा चौकाने वाला था।
पूर्व मंत्री तानाजी सावंत ने बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन में सोमवार शाम करीब 5 बजे की गई। शिकायत में तानाजी ने बताया कि मेरे बेटे को ड्राइवर ने एयरपोर्ट पर छोड़ा था, जब वह वापस लौटकर आया तो उसने बताया कि मेरा बेटा अपने दोस्तों के साथ बैंकॉक के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और बैंकॉक के लिए उड़ान भर चुके एक प्राइवेट विमान को आधे रास्ते से वापस लौटा लिया गया।
बैंकॉक जा रहे थे ऋषिराज
मगर पुलिस की जांच जब आगे बढ़ी तो पता चला कि पूर्व मंत्री जी के बेटे का किडनैप हुआ ही नहीं था। बल्कि घर से नाराज होकर वह बैंकॉक जा रहे थे। मंत्री का अपने बेटे को लेकर किडनैपिंग का जल्दबाजी में किया दावा एक ड्रामा बन गया। मंत्री की शिकायत के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो पता चला कि ऋषिराज ने बैंकॉक के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ली है। फिर DGCA के डायरेक्टर से संपर्क किया गया। इसके बाद विमान को 10 बजे रात तक पुणे वापस बुला लिया गया।
बेटे की नाराजगी की जानकारी नहीं
ऋषिराज के वापस लौटने के बाद अधिकारियों ने देर रात कर उनसे पूछताछ की जिसमें यह खुलासा हुआ कि किडनैपिक हुई ही नहीं थी वो अपनी मर्जी से बैंकॉक जा रहे थे। जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रंजन कुमार ने MLA तानाजी सावंत को इसकी जानकारी दी। वहीं, जब पूर्व मंत्री से पूछा गया कि क्या परिवार में कोई झगड़ा हुआ था तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, कोई झगड़ा नहीं हुआ था। बस वह बिना बताए घर से निकल गए इसलिए हमें चिंता हो गयी थी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 10:45 IST