अपडेटेड 20 June 2024 at 19:15 IST
बालकनी से गिरकर हुई पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की मौत, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
भारत के लिए दो टेस्ट खेलने वाले डेविड जॉनसन 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। कर्नाटक पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- भारत
- 4 min read

बेंगलुरु, 20 जून (भाषा) भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गई और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस ने यह जानकारी दी। भारत के लिए दो टेस्ट खेलने वाले जॉनसन 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। कर्नाटक पुलिस ने बयान में कहा,‘‘लगता है कि 52 वर्षीय डेविड जूड जॉनसन कोथनूर के कनक श्री लेआउट में अपने अपार्टमेंट से गिर गए। कोथनूर पुलिस स्टेशन में यूडीआर (अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट) दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।’’
जॉनसन को पिछले सप्ताह पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद सेंट फिलोमेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। पुलिस ने कहा, ‘‘उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई संदेह नहीं जताया है। यह 'आत्महत्या' थी या नहीं इसका कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है। ना ही कोई सुसाइड नोट मिला है।’’ एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बाद में बताया कि जॉनसन शहर में नशा मुक्ति केंद्र में भी गए थे।
चौथी मंजिल से गिर गए थे डेविड
इससे पहले कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘‘हमें बताया गया कि वह अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिर गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ’’ जॉनसन को अपनी तेज गति के लिए जाना जाता था। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 39 मैच में 125 विकेट और लिस्ट ए के 33 मैच में 41 विकेट लिए। उनका प्रथम श्रेणी मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 152 रन देकर 10 विकेट था जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ किया था।
जॉनसन कर्नाटक की उस मजबूत गेंदबाजी इकाई का हिस्सा थे जिसमें अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और डोडा गणेश शामिल थे। भारत के पूर्व गेंदबाज और जॉनसन के लंबे समय तक साथी रहे गणेश ने कहा,‘‘यह बेहद दुखद खबर है क्योंकि हम टेनिस क्रिकेट के दिनों से ही एक क्लब जय कर्नाटक की तरफ से खेला करते थे।’’
Advertisement
अनिल कुंबले ने जताया शोक
उन्होंने कहा,‘‘इसके बाद हम राज्य और देश के लिए भी साथ में खेले। कर्नाटक का यह गेंदबाजी आक्रमण लंबे समय तक भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दे रहा। असल में एक समय राहुल द्रविड़ सहित कर्नाटक के छह खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे। मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य राज्य के नाम पर यह उपलब्धि होगी।’’ दिग्गज लेकर स्पिनर अनिल कुंबले ने भी जॉनसन के निधन पर शोक व्यक्त किया।
कुंबले ने एक्स पर पोस्ट किया,‘‘क्रिकेट के दिनों के मेरे साथी डेविड जॉनसन के निधन से बेहद दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। बेनी तुम बहुत जल्दी चले गए।’’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी जॉनसन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। शाह ने एक्स पर लिखा,‘‘पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’’
Advertisement
पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे गौतम गंभीर ने जॉनसन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा,‘‘डेविड जॉनसन के निधन से दुखी हूं। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे।’’ जॉनसन मिलनसार व्यक्ति के और उन्हें घुड़दौड़ का भी शौक था जिसके कारण वह वित्तीय संकट में भी पड़ गए थे। उन्हें अपना परिवार चलाने के लिए नौकरी करनी पड़ी थी जिसके लिए उन्हें चेन्नई भी जाना पड़ा था।
जॉनसन का अंतरराष्ट्रीय करियर दो टेस्ट मैच तक सीमित रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में टेस्ट मैच खेले थे। इन दो मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए। जॉनसन ने टेस्ट क्रिकेट में माइकल स्लेटर, हर्शल गिब्स और ब्रायन मैकमिलन के विकेट लिए थे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 19:15 IST