अपडेटेड 5 May 2025 at 11:43 IST
Haryana: पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के करीबी कांग्रेस नेता धरम सिंह छोकर गिरफ्तार, 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
ईडी ने हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक धरम सिंह छोकर को मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले के सिलसिले में सोमवार सुबह नई दिल्ली के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया।
- भारत
- 2 min read

Former Congress MLA Dharam Singh Chhoker Arrested: हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी सहयोगी और कांग्रेस के विधायक रहे धरम सिंह छोकर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल से हुई है। मामला दीन दयाल जन आवास योजना के तहत 1500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक धरम सिंह छोकर को मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले के सिलसिले में सोमवार सुबह नई दिल्ली के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया। कुछ हफ्ते पहले एजेंसी ने उनकी 44.55 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
पूरा मामला समझिए
ये मामला गुरुग्राम में उनकी रियल एस्टेट कंपनियों की ओर से फ्लैट, घरों और भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। पूर्व विधायक और उनकी कंपनियों ने कथित तौर पर निवेशकों से 616 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाई, लेकिन आवंटन देने में विफल रहीं। मामले में छोकर और उनके बेटों सिकंदर और विकास की जांच की जा रही है। मार्च में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया था और मामले के सिलसिले में दिल्ली, फरीदाबाद और पानीपत में लगभग तीन एकड़ कृषि भूमि 2,487 वर्ग मीटर वाणिज्यिक भूखंड और 8 आवासीय फ्लैट जब्त किए थे।
उसी आदेश के तहत 96 लाख रुपये की सावधि और बैंक जमा भी जब्त किए गए थे। मार्च में ईडी ने छोकर, उनके बेटों विकास और सिकंदर और उनकी कंपनी साईं आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी 44.55 करोड़ रुपये की संपत्ति की नीलामी की थी। विकास फरार है, जबकि सिकंदर मामले में जमानत पर बाहर है। 2024 में एजेंसी ने इसी जांच के सिलसिले में परिवार की 36 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। धरम सिंह छोकर पहले हरियाणा के पानीपत जिले की समालखा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे, लेकिन 2024 का चुनाव इस निर्वाचन क्षेत्र से हार गए।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 11:43 IST