अपडेटेड 19 June 2024 at 15:09 IST
BJP के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों के साथ किया प्रदर्शन, जल बोर्ड को सैंपा ज्ञापन
दिल्ली के संगम विहार और देवली विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर हजारों की तादाद में स्थानीय लोग ने प्रदर्शन किया।
- भारत
- 3 min read

Ramesh Bidhuri News: दिल्ली के संगम विहार और देवली विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर हजारों की तादाद में स्थानीय लोग ने प्रदर्शन किया। इस बीच साउथ दिल्ली से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी भी स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।
बता दें भीषण गर्मी में दिल्ली वाले बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। पूर्वी दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक पानी के लिए हाहाकार मचा है। आम जनता से लेकर विपक्षी नेता जल संकट को लेकर लगातार कड़ी धूप में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जल संकट ने सियासी रूप तो ले लिया मगर समाधान अब तक नहीं निकला। इसी को लेकर लोगों का गुस्सा अब फूट रहा है।
डीएम को पत्र लिखा है- रमेश बिधूड़ी
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने कहा, ‘दिल्ली जल बोर्ड ने ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक समिति बनाने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। जिसमें लिखा है कि एक घर के लिए एक टैंकर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा और 6-7 घरों को एक टैंकर वितरित किया जाना चाहिए।’
दिल्ली में जल संकट से परेशान लोग
राष्ट्रीय राजधानी में कई हिस्सों में पानी की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल संकट के बीच टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। लोगों की मांग पूरी करने के लिए टैंकर के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं। मगर अब भी कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। एक टैंकर के पीछे हजारों लोग पानी के लिए दौड़ रहे हैं।
Advertisement
मोती बाग कॉलोनी में BJP ने निकाला मार्च
दिल्ली में जल संकट गंभीर रूप धारण कर चुका है तो इस पर सियासत भी जारी है। कांग्रेस, बीजेपी लगातार AAP सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है। बुधवार की सुबह-सुबह जल संकट के खिलाफ भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मोती बाग कॉलोनी में मार्च निकाला।
यह भी पढ़ें : पत्नी को देहरा सीट से टिकट मिलने पर CM सुक्खू का बयान, ‘मैं खुद चाहता हूं कि राजनीति में परिवार से…’
Advertisement
जल बोर्ड कार्यालय के सामने धरना
बीजेपी का राष्ट्रीय राजधानी में धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। रमेश बिधुड़ी की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले भी बीजेपी जल बोर्ड कार्यालय के सामने मटका फोड़कर अपना विरोध जता चुकी है। बीजेपी के नेतृत्व हुए प्रदर्शन में महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर ही मटकों से धावा बोल दिया था।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 15:09 IST