अपडेटेड 19 June 2025 at 10:33 IST

Delhi Metro: ये तो लंदन से भी..., दिल्ली मेट्रो को लेकर विदेशी व्लॉगर ने कह दी ऐसी बात की सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल

दिल्ली मेट्रो से एक विदेशी पर्यटक एलेक्स इतना प्रभावित हुआ कि उन्होंने इसे लंदन से बेहतर बताया है। सोशल मीडिया पर इस विदेशी टूरिस्ट और व्लॉगर का वीडियो से तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Metro Viral Video
Delhi Metro Viral Video | Image: Instagram

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली न केवल अपने ऐतिहासिक स्थल, टेस्टी स्ट्रीट फूड और चांदनी चौक जैसे बाजारों के लिए जानी जाती है, बल्कि अब यहां का एडवांस मेट्रो सिस्टम (Delhi Metro) भी इसकी एक बड़ी पहचान बन चुका है। दिल्ली मेट्रो की हर लाइन अपनी अलग खासियत की वजह से जानी जाती है- कहीं एडवांस टेक्नोलॉजी का तो कहीं शानदार डिजाइन और कनेक्टिविटी।


भारत ही नहीं विदेशी नागरिक भी दिल्ली मेट्रो की अत्याधुनिक सुविधाओं और चकाचौंध को देखकर भौचक्के रह जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में ब्रिटेन से आए एक ट्रैवल व्लॉगर Delhi Metro को देखकर इतना इंप्रेस हुआ कि उसने यहां तक कह दिया कि यह लंदन मेट्रो (London Metro)  से भी शानदार है।

दिल्ली मेट्रो को देख भोचक्का हुआ विदेशी नागरिक

विदेशी टूरिस्ट और व्लॉगर एलेक्स वेल्डर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @alexweldertravels और @alexwandersyt पर दिल्ली मेट्रो के एडवांस सिस्टम की तारीफ करते हुए कई पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह टिकिट खरीदने, सिक्योरिटी चेक, प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई और एयर-कंडीशन्ड डिब्बों की तारीफ करता नजर आ रहा है। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कदम रखते ही उसके चेहरे पर हैरानी नजर आ रही है और उसके मुंह से जो शब्द निकला वो था -"Wow!"

​एलेक्स वेल्डर का वीडियो वायरल

​एलेक्स वेल्डर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो में उन्हें 80-90% समय आसानी से सीट मिल जाती थी। उन्होंने मेट्रो स्टेशनों पर फूड आउटलेट्स और दुकानों के विकल्पों की भी तारीफ की। कैप्शन की शुरूआत में लिखा- 'क्या आपने भारत में इस तरह की मेट्रो की उम्मीद की थी?' मुझे नहीं पता था कि भारत के कुछ शहरों जैसे आगरा और दिल्ली में वास्तव में बहुत अच्छी मेट्रो प्रणाली है। दिल्ली में तो कुछ लाइनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजे, फोन चार्ज करने के लिए प्लग और महिलाओं और बुज़ुर्गों के लिए निर्धारित सीटें भी हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो की तारीफ

व्लॉगर एलेक्स वेल्डर के वीडियो को अब तक कई मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट पर हजारों कमेंट्स भी आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, दिल्ली मेट्रो लंदन के ट्यूब सिस्टम से कहीं बेहतर है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, यूरोप अब भी पुरानी सोच में जी रहा है, जबकि एशियाई देश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। एक अन्य यूजर ने दिल्ली मेट्रो को देश की 'शान' कहा।
 

यह भी पढ़ें: मां की डांट से रो रही थी बच्ची, कैमरा देखते ही किया कुछ ऐसा; VIDEO VIRAL

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 10:22 IST