अपडेटेड 19 July 2024 at 22:07 IST
विदेश सचिव की भूटान के पीएम तोबगे से मुलाकात, भारत के साथ ‘घनिष्ठ’ संबंध होने चाहिए निरंतर मजबूत
मिसरी अपने समकक्ष पेमा चोडेन के साथ भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे।
- भारत
- 2 min read

थिम्पू, 19 जुलाई (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की, जिन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘आपसी विश्वास और लाभ पर आधारित घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंध निरंतर मजबूत होने चाहिए।’’ मिसरी अपने समकक्ष पेमा चोडेन के साथ भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे। कार्यभार संभालने के एक सप्ताह से भी कम समय में यह उनकी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है।
विदेश सचिव मिसरी और प्रधानमंत्री तोबगे की मुलाकात
विदेश सचिव मिसरी ने प्रधानमंत्री तोबगे से मुलाकात की। इस दौरान तोबगे ने मिसरी को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। तोबगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह जानकर खुश हूं कि विक्रम मिसरी ने भारत के विदेश सचिव के रूप में अपनी नियुक्ति के मात्र चार दिन बाद ही अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में भूटान का दौरा करने का फैसला किया है। मैं उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई देता हूं। हमारी वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित रहेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने भूटान और भारत के बीच घनिष्ठ संबंधों पर जोर दिया तथा इस बात पर सहमति व्यक्त की कि आपसी विश्वास और लाभ पर आधारित हमारी साझेदारी निरंतर मजबूत होनी चाहिए।’’
तोबगे ने कहा, ‘‘मैंने सरकार और भारत के लोगों के प्रति उनके दृढ़ समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया... जिसमें 13वीं पंचवर्षीय योजना और आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम के लिए उनकी उदार सहायता का विशेष उल्लेख किया गया।’’
Advertisement
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 19 July 2024 at 22:07 IST