अपडेटेड 9 May 2025 at 22:59 IST

पाकिस्तान ने ओछी हरकत की सारी हदें पार की, जानबूझकर गुरुद्वारा, चर्च और मंदिरों को बनाया निशाना... MEA PC की बड़ी बातें

पाकिस्तान द्वारा भारत के धार्मिक स्थलों पर हमला किए जाने पर विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि ये पाक की नीचता का नया स्तर है।

Follow : Google News Icon  
Operation Sindoor: Foreign Secretary Vikram Misri said intelligence agencies had flagged imminent terror threats.
पाक ने धार्मिक स्थलों पर किया हमला तो भड़के विदेश सचिव मिस्री | Image: X

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने स्कूलों और पूजा स्थलों सहित नागरिक बुनियादी ढांचे को जानबूझकर निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने LoC पर गुरुद्वारों, चर्चों और मंदिरों पर जानबूझकर गोलाबारी करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की और इन हमलों को आतंक परस्त देश के लिए नीचता का एक नया स्तर बताया।

बता दें, विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "7 मई की सुबह एलओसी पर भारी गोलाबारी के दौरान, पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक गोला पुंछ में क्राइस्ट स्कूल के ठीक पीछे गिरा। गोला स्कूल के दो छात्रों के घर पर गिरा, जिनकी दुर्भाग्य से मौत हो गई और उनके माता-पिता घायल हो गए।"

धार्मिक स्थलों पर पाक के हमले को लेकर फूटा विदेश सचिव का गुस्सा

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के दौरान स्कूल के कई कर्मचारी और स्थानीय लोग स्कूल के भूमिगत हॉल में शरण लिए हुए थे। सौभाग्य से स्कूल बंद था, अन्यथा और अधिक नुकसान हो सकता था। पाकिस्तान गुरुद्वारों, चर्चों और मंदिरों सहित एक विशेष डिजाइन वाले पूजा स्थलों को निशाना बनाकर उन पर गोलाबारी कर रहा है। यह पाकिस्तान के लिए भी एक नया निम्न स्तर है।"

पाक के झूठे दावों पर भड़के विदेश सचिव

विदेश सचिव मिस्री ने नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे दोनों को लक्षित करके अमृतसर सहित भारतीय शहरों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की। बता दें, पाकिस्तान ने बेशर्मी दिखाते हुए ये दावा किया कि भारत अपने ही इलाके में हमला कर रहा है। हालांकि, विदेश सचिव ने इसे  बेतुका और अपमानजनक बताया।

Advertisement

उन्होंने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमले के बारे में गलत सूचना फैलाने के पाकिस्तान के प्रयास की भी निंदा की और इसे सरासर झूठ बताया। उन्होंने कहा, "अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय, पाकिस्तान ने बेतुका और अपमानजनक दावा किया कि यह भारतीय सशस्त्र बल हैं जो अमृतसर जैसे अपने ही शहरों को निशाना बना रहे हैं और पाकिस्तान को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। वे इस तरह की हरकतों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, जैसा कि उनका इतिहास बताता है। पाकिस्तान ने यह गलत सूचना फैलाई कि भारत ने ड्रोन हमले के जरिए ननकाना साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया, जो एक और सरासर झूठ है। पाकिस्तान सांप्रदायिक कलह पैदा करने के इरादे से स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने की बेतहाशा कोशिश कर रहा है।"

इसे भी पढ़ें: BREAKING: रात होते ही पाकिस्तान की कायराना हरकत शुरू, जम्मू, सांबा और पठानकोट में ड्रोन हमले नाका

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 22:42 IST