अपडेटेड 15 April 2024 at 11:26 IST

Flight Fare: बाइक से भी सस्ते में हवाई जहाज का सफर, इस रूट पर सिर्फ 150 रु. में फ्लाइट का मजा लीजिए

केंद्र सरकार की ‘उड़ान स्कीम’ के तहत अब देश का आम आदमी भी उड़ान भर सकता है। असम में सिर्फ 150 रुपए में हवाई सफर किया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
cheaper Flight
सबसे सस्ती फ्लाइट | Image: Shutterstock

UDAN Scheme News: महंगी फ्लाइट की टिकट के चलते प्लेन में बैठना आज भी कई लोगों के लिए एक सपना जैसा है, लेकिन अब यह सपना पूरा हो सकता है। क्योंकि केंद्र सरकार की ‘उड़ान स्कीम’ के तहत अब देश का आम आदमी भी उड़ान भर सकता है। बताया जा रहा है कि यात्रियों के लिए असम में सिर्फ 150 रुपए में हवाई सफर किया जा रहा है और यह देश की सबसे सस्ती फ्लाइट है।

उड़ान स्कीम के तहत विमानन कंपनी एलायंस एयर (Alliance Air) यह खास सुविधा दे रही है। यह फ्लाइट तेजपुर से लेकर लखीमपुर जिले के लीलाबरी एयरपोर्ट तक उड़ती है। कंपनी की इस रूट पर रोजाना दो उड़ाने जाती है जो पिछले 2 महीने से फुल चल रही है। ऐसे में आप भी ट्राई कर सकते हैं कि आप भी इस सस्ती फ्लाइट में यात्रा कर सके।

25 मिनट में तय होता है चार घंटे का सफर

तेजपुर में एलायंस एयर के स्टेशन मैनेजर अबु खान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, अगर आप तेजपुर से लीलाबरी बस से जाते हैं तो आपको 216 किमी के सफर में 4 घंटे का वक्त लगाना पड़ेगा। जबकि इस रूट पर हवाई दूरी आपको 147 किमी पड़ेगी जो फ्लाइट के माध्यम से सिर्फ 25 मिनट का समय लेती है।

बाइक से भी सस्ती फ्लाइट 

सबसे खास बात यह है कि इस हवाई यात्रा का सफर सिर्फ 150 रुपये में तय किया जा सकता है, यह फ्लाइट  बाइक से भी सस्ते में सफर तय करती है। वहीं, इसी रूट पर वाया कोलकाता वाली फ्लाइट का किराया 450 रुपये है।

Advertisement

उड़ान योजना को नोर्थ ईस्ट में अच्छा रिस्पॉन्स

बता दें केंद्र सरकार की यह उड़ान योजना नोर्थ ईस्ट की उड़ानों में पांच राज्यों की 73 हवाई पट्टियां योजना (Airstrips Plan) से जुड़ी है। 2017 में शुरू हुई ‘उड़ान योजना’ (UDAN Scheme) का नोस्थ ईस्ट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखा गाय है। ऐसे में असम, मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल और सिक्किम की 73 हवाई पट्टियां स्कीम से जुड़ी हैं। फिलहाल एलायंस एयर, फ्लाईबिग और इंडिगो यहां सेवा दे रही हैं। इसी स्कीम के तहत 2021 में इंफाल से शिलॉन्ग के लिए सीधी उड़ान शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें : BJP सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के घर पसरा मातम, भाई कुंवर विक्रम सिंह की मौत

Advertisement

उड़ान योजना (UDAN Scheme) का उद्देश्य क्या ? 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रूट पर किराए को किफायती बनाने के लिए ‘उड़ान योजना’ (UDAN Scheme) के तहत एयरलाइंस को वायबिलिटी गैप फंडिंग (Viability Gap Funding) दी जा रही है। इससे विमान कंपनी को कम किराए देने से जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई उन्हें मिल जाती है। ऐसे में यात्रियों के लिए यह सस्ती टिकट दी जा रही है। ताकि हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सके। बता दें उड़ान योजना 2017 में लॉन्च हुई थी। इसका उद्देश्य दूर दराज के इलाकों को हवाई मार्ग से जोड़ना और छोटे शहरों में कनेक्टिविटी बेहतर करना है। 

यह भी पढ़ें : मैसूर की रैली में कांग्रेस पर PM मोदी का बड़ा हमला, जानिए क्या कहा?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 11:20 IST