sb.scorecardresearch

Published 10:00 IST, October 11th 2024

जोधपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह चलाने और लोगों को ठगने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

जोधपुर जिले में फलोदी के केशव नगर में पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी गेमिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

Follow: Google News Icon
  • share
betting
betting | Image: Representational

जोधपुर जिले में फलोदी के केशव नगर में पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी गेमिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि वहां मिली डायरी से एक करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन का पता चला है।

पुलिस अधीक्षक (फलोदी) पूजा अवाना ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग मलार रोड पर एक बंद मकान से ‘लोटस’ गेमिंग ऐप के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं जिसके बाद नौ अक्टूबर की रात छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा गया जो उत्तर प्रदेश या बिहार के रहने वाले हैं।

इस दौरान 25 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, पांच लैपटॉप, सात आधार कार्ड, 24 एटीएम कार्ड और 29 बैंक खातों की डायरियां जब्त की गईं। अधिकारी ने बताया कि उन 60 बैंक खातों के लेन-देन को रोकने की कार्रवाई की जा रही है, जिनमें धोखाधड़ी की करोड़ों रुपये की रकम के लेन-देन का संदेह है।

Updated 10:00 IST, October 11th 2024