sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 22:56 IST, February 5th 2025

मुंबई हवाई अड्डे पर मलेशिया से आए यात्री के हैंड बैग से सियामंग गिब्बन के पांच बच्चे मिले

चेन्नई के एक व्यक्ति को मलेशिया से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हैंड बैग में सियामंग गिब्बन के पांच बच्चों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Mumbai Airport shut for 6 hours tomorrow
Mumbai Airport | Image: PTI

चेन्नई के एक व्यक्ति को मलेशिया से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हैंड बैग में सियामंग गिब्बन के पांच बच्चों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को यात्री अब्दुल रहमान अहमद के पहुंचने के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पांच गिब्बन के बच्चों में तीन की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है।

सियामांग गिब्बन एक लुप्तप्राय वृक्षीय वनमानुष की प्रजाति है जो इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड के जंगलों में पाए जाते हैं।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सीमा शुल्क विभाग ने कुआलालंपुर से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यात्री से पांच सियामंग गिब्बन जब्त किए। अहमद को अपने हैंड बैग में पांच सियामंग गिब्बन की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। इनमें से तीन मृत पाए गए, जबकि शेष दो की हालत गंभीर है।’’

उन्होंने बताया कि इन गिब्बन को राज्य वन विभाग और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के परामर्श पर तत्काल चिकित्सा देखभाल, रखरखाव और स्थिरीकरण के लिए आरएडब्ल्यूडब्ल्यू (वन्यजीव कल्याण के लिए रेसक्विंक एसोसिएशन) की शहर स्थित वन्यजीव विशेषज्ञ टीम को सौंप दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के अनुसार इन जानवरों को स्वस्थ होने पर उनके मूल देश वापस भेज दिया जाएगा।

अपडेटेड 22:56 IST, February 5th 2025