अपडेटेड 19 January 2023 at 18:51 IST
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर सेना के 5 जवानों को लगा करंट, ट्रेन में रखी पानी की टंकी से भर रहा था पानी
रेलवे ट्रैक के बिजली के तारों के संपर्क में आने से उस वक्त सेना के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
- भारत
- 2 min read

West Bengal News: पश्चिम बंगाल (West bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन (new jalpaiguri railway station) पर आर्मी स्पेशल ट्रेन पहुंची तो वहां सेना के जवान ने ट्रेन में रखी पानी की टंकी से पानी भरा। इस कोशिश में वह रेलवे ट्रैक के बिजली के तारों के संपर्क में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा सेना के 4 जवानों को भी करंट लगा।
दरअसल, आर्मी स्पेशल ट्रेन गुरुवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर आई हुई थी। उसी समय एक जवान को ट्रेन में रखी पानी की टंकी से पानी निकालना हुआ। ट्रेन में रखी पानी की टंकी से पानी भरते समय सेना के जवान रेलवे ट्रैक के बिजली के तारों के संपर्क में आ गए।
सेना के 5 जवान घायल
रेलवे ट्रैक के बिजली के तारों के संपर्क में आने से उस वक्त सेना के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक सेना के जवान के मारे जाने की सूचना भी है। घायल जवानों को बयांगडुबी सेना अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है।
मालगाड़ी में भरे थे सेना के वाहन
यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर घटी जब सेना का जवान मालगाड़ी ट्रेन में पानी भरने की कोशिश कर रहा था। इस गाड़ी में सेना के वाहनों को राजस्थान के पोखरण में ले जाया जा रहा था। इस दौरान मालगाड़ी पर सेना के जवान रहते हैं और खाना-पीना भी ट्रेन में ही बनता है। इसके लिए ट्रेन पर ही सारी व्यवस्थाएं रहती हैं। इसी वजह से पानी की टंकी भी वहां रखी थी। रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी होने की वजह से वह रेलवे ट्रैक से निकल रहे हाई वोल्टेज करंट के संपर्क में आ गए थे। जब अन्य जवानों ने बचाने की कोशिश की तो वह भी चपेट में आ गए।
Advertisement
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: महिला पहलवान Vinesh Phogat का बड़ा बयान- 'जबतक अध्यक्ष नहीं हटेंगे कुश्ती नहीं लड़ेंगे हम'
यह भी पढ़ें:आंखों को मिलेगा सुकून: देखिए बर्फ के बीचोबीच पटरियों पर दौड़ रही ट्रेनों के खूबसूरत नजारे
यह भी पढ़ें:Air India Row: फ्लाइट में ‘पेशाब कांड’ के आरोपी शंकर मिश्रा पर बड़ा एक्शन, एयर इंडिया ने लगाया 4 माह का बैन
Published By : Shyam Goyal
पब्लिश्ड 19 January 2023 at 18:46 IST