अपडेटेड 16 June 2025 at 20:21 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार की पहली तस्वीर, इसी से विशाल ने किया था पहला वार, गुवाहाटी से खरीदा गया था 'डाव'

राजा रघुवंशी की हत्या को अंजाम देने के लिए पूर्वोत्तर के खास हथियार डाव से कई हमले किए गए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में इस डाव को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था।

Follow : Google News Icon  
First picture of weapon used in Raja Raghuvanshi murder case
राजा रघुवंशी हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार 'डाव' की पहली तस्वीर | Image: Republic

जतिन शर्मा की रिपोर्ट

Raja Raghuvanshi murder case : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। राजा के भाई सचिन ने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की है। इसके साथ ही सचिन ने नरबलि की भी आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि सोनम के पिता बीमार रहते हैं। इस बीच रिपब्लिक भारत ने उस हथियार को खोज निकाला है, जिसे राजा रघुवंशी हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया है।

हमलावरों ने पूर्वोत्तर के खास हथियार डाव से राजा रघुवंशी पर कई हमले किए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में इस डाव को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था। जानकारी के मुताबिक राजा पर पहला वार आरोपी विशाल ने किया था। सूत्रों के मुताबिक राजा ने खुदको बचाने की भी कोशिश की थी। इसी वजह से आकाश की शर्ट पर खून भी लगा था। 

शादी, हनीमून और हत्या

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार पत्नी सोनम रघुवंशी और 3 आरोपी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस हर दिन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। राजा और सोनम की शादी 11 मई, 2025 को हुई थी। शादी के बाद, 23 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे। 2 जून, 2025 को राजा का शव शिलांग के पास एक गहरी खाई में सड़ी-गली हालत में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी हत्या धारधार हथियार से काटकर की गई थी। राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश सोनम और उनके प्रेमी राज कुशवाहा ने रची थी। हत्या को अंजाम देने में तीन अन्य लोग- विक्की ठाकुर, आकाश और आनंद भी शामिल थे।

Advertisement

राज कुशवाह था मास्टरमाइंड

शिलांग पुलिस के मुताबिक इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाह था। उसने सोनम रघुवंशी के साथ मिलकर प्लानिंग की थी और सोनम ने उसका पूरा साथ दिया। ये कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं है, ये सिर्फ दोस्त राज के लिए फेवर कर रहे थे। बाकी 3 आरोपी राज के दोस्त है जिसमें एक उसका चचेरा भाई भी है।

एसपी शिलांग विवेक सऐम ने बताया कि इंदौर में राज ने सोनम को गायब करने का प्लान बनाया था। फरवरी में पहला प्लान था कि सोनम को गायब कर देंगे और नदी में किसी और की लाश को सोनम बताकर बहा देंगे लेकिन वो प्लना सफल नहीं हुआ। दूसरा प्लान था किसी महिला का शव अर्रेंज करके सोनम की स्कूटी के साथ जला देते हैं, ताकि सबको लगता की सोनम मर गई, लेकिन ये दोनों प्लान फरवरी में कामयाब नहीं हो पाए।

Advertisement

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: लावरपवाही से चला रहा था बाइक, महिला ने किया विरोध तो रैपिडो ड्राइवर ने ऐसे जड़ा थप्पड़, बीच सड़क पर गिर गई लेडी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 16:32 IST