Published 15:13 IST, August 23rd 2024
BREAKING:रेवाड़ी में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में फायरिंग, ताबड़तोड़ चली गोलियां; बाइक पर आए थे हमलावर
Rewari: रेवाड़ी में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में फायरिंग की घटना सामने आई है।
Rewari: रेवाड़ी में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाइक पर आए 4 हमलावरों ने 2 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
जानकारी मिल रही है कि प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में हुए इस हमले में 2 लोगों को 8 गोलियां लगी हैं। आपको बता दें कि ये घटना पटौदी रोड स्थित ITI के सामने की बताई जा रही है।
फरार हुए हमलावार
बाइक पर आए चारों हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए। घायलों को पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में एक का नाम योगेश रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ का रहने वाला है, जबकि दूसरा शख्स रविंद्र है, जो साल्हावास का निवासी बताया जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद DSP, CIA-1 प्रभारी सुमेर सिंह और सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है।
रोहतास में दुकानदार की गोली मारकर हत्या
वहीं, दूसरी ओर बिहार के रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलाशाहर मोड़ के पास बृहस्पतिवार की देर शाम बदमाशों ने आभूषणों के एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। बड्डी थाने के प्रभारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सूरज सोनी (33) है जो सिकुही गांव के निवासी थे।
उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस जख्मी सूरज सोनी को इलाज के लिए जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। प्रथम दृष्टया लूटपाट के क्रम में विरोध करने पर बदमाशों द्वारा सूरज को गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब दुकानदार आलमपुर में अपनी दुकान को बंद करके एक स्कूटी से अपने गांव लौट रहे थे।
मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद सूरज सोनी के पास मौजूद आभूषण का एक बैग, पैसा और अन्य सामान लूटा तथा वहां से फरार हो गए।
ये भी पढ़ेंः कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, लोगों ने की फांसी देने की मांग
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
Updated 15:20 IST, August 23rd 2024