sb.scorecardresearch

Published 10:34 IST, September 18th 2024

मणिपुर के जिरीबाम जिले में गोलीबारी, मेइती गांव में संदिग्ध उग्रवादियों ने किया हमला

मणिपुर में जिरीबाम जिले के मोंगबुंग मेइती गांव में संदिग्ध उग्रवादियों ने हमला कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Manipur Voilence
Manipur Voilence | Image: ANI

मणिपुर में जिरीबाम जिले के मोंगबुंग मेइती गांव में संदिग्ध उग्रवादियों ने हमला कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने मंगलवार शाम करीब सात बजे अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की, जिसके बाद गांव के स्वयंसेवकों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया जिसके बाद रात करीब आठ बजे गोलीबारी बंद हुई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और ग्रामीणों से अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को सहयोग करने का आग्रह किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि गांव में पिछले कुछ दिनों में हवा में कई ड्रोन उड़ते देखे गए हैं। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को इंफाल ईस्ट जिले के चानुंग और सी जौलेन गांव में तलाशी अभियान चलाया तथा कुछ हथियार और गोला बारूद बरामद किए।

यह भी पढ़ें: भोजपुरी गायक का प्रोग्राम, बारगर्ल्स का डांस और ताबड़तोड़ फायरिंग- VIDEO

Updated 10:34 IST, September 18th 2024