अपडेटेड 13 December 2024 at 06:54 IST

Tamil Nadu: अस्पताल में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत, लिफ्ट में बेहोश मिले थे सभी;कई की हालत गंभीर

आग डिंडीगुल के एक प्राइवेट अस्पताल में लगी। जिस वक्त ये हादसा हुआ, तब अस्पताल में कई मरीजों का इलाज चल रहा था। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई।

Follow : Google News Icon  
Tamil Nadu Hospital Fire
तमिलनाडु के अस्पताल में लगी आग | Image: X- ANI

Tamil Nadu Hospital Fire News: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां बीती रात एक अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसमें नाबालिग समेत 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये मौतें दम घुटने की वजह से हुई है।

आग डिंडीगुल के एक प्राइवेट अस्पताल में लगी। जिस वक्त ये हादसा हुआ, तब अस्पताल में कई मरीजों का इलाज चल रहा था। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई।

कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा? 

अबतक मिली जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार (12 दिसंबर) को रात करीब 10 बजे हुआ। खबरों के अनुसार आग ग्राउंड फ्लोर के रिसेप्शन एरिया में लगी थी और तेजी से पूरी इमारत में फैलने लगी। आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मरीजों को वहां से निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन और बचाव दल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए। वहीं थोड़ी देर में कलेक्टर और दूसरे अधिकारी भी घटनास्थल पर आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Advertisement

लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले लोग

पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी छह लोग लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डिंडीगुल जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने कहा, "एक निजी अस्पताल में आग लग गई। यहां के मरीजों को बचा लिया गया है और उन्हें पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग हताहत हो सकते हैं, लेकिन हम डॉक्टरों से पुष्टि के बाद ही इसकी पुष्टि करेंगे।"

Advertisement

शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा

अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई। इस दौरान अस्पताल के करीब 30 मरीजों को बाहर निकालने के बाद अग्निशमन और बचाव दल को वह लोग लिफ्ट के अंदर मिले। बाहर निकाले गए मरीजों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए बताया कि आग लगने का कारण ‘शॉर्ट सर्किट’ था।

बताया जा रहा है कि आग की वजह से कई मरीज घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: 3 करोड़ गुजारा भत्ता, बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपये की डिमांड, तो कितनी थी Atul Subhash की सैलरी
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 December 2024 at 06:54 IST