अपडेटेड 25 February 2024 at 15:33 IST

कोलकाता में झुग्गियों में लगी आग, मौके पर पहुंची 11 दमकल गाड़ियां; 50 परिवारों का सब कुछ जलकर खाक

हमारे लोग अब भी घटनास्थल पर हैं। आग लगने से पैदा हुई तपिश कम करने का अभियान जारी है। एक निजी अस्पताल के पास के इलाके की घेराबंदी की गई है।

Follow : Google News Icon  
Debt-ridden father sets his 3 children on fire in Bihar's Katihar
पश्चिम बंगाल झुग्गियों में आग | Image: Unsplash/ Representational

Kolkata News: कोलकाता के दक्षिणपूर्वी हिस्से में आनंदपुर इलाके की झोपड़ियों में रविवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने या झोपड़ियों में किसी के फंसे होने की कोई खबर नहीं मिली है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे लगी आग बुझाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और एक घंटे के अभियान के बाद इसपर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा, “हमारे लोग अब भी घटनास्थल पर हैं। आग लगने से पैदा हुई तपिश कम करने का अभियान जारी है। एक निजी अस्पताल के पास के इलाके की घेराबंदी की गई है।” अधिकारी ने कहा, “हमारे लोग आग बुझाने में जुटे हैं और इसे आसपास के इलाकों में फैलने से रोक लिया गया है।”

आग बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों के साथ जुटे स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि उन्होंने घटनास्थल से रसोई गैस सिलेंडर फटने की आवाज सुनी थी। अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले उस झोपड़ी में लगी जिसमें खाने-पीने के सामान की बिक्री की जाती थी। इसके बाद आग बगल की झुग्गियों तक फैल गई और वहां मौजूद लोगों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि आग रसोई गैस सिलेंडर में धमाके के कारण लगी है।

अग्निशमन अभियान में शामिल हुए स्थानीय लोगों में से एक ने कहा, झोपड़ियों में रहने वाले लगभग 50 परिवारों ने पाया कि आग में उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस हादसे की पीड़ित मिनाती दासी ने मौके पर मौजूद संवाददाता को सुबकते हुए बताया, ‘‘आग में हमने सबकुछ खो दिया। मैंने बेटी की शादी के लिए गहने रखे थे।’’

Advertisement

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 25 February 2024 at 15:33 IST