अपडेटेड 21 May 2025 at 11:12 IST

पाकिस्तान तक हुए चर्चे, नेहा सिंह राठौर अब किस विवाद में फंसी? लंका थाने में मुकदमा दर्ज

नेहा सिंह राठौर को लेकर नया विवाद उनकी पीएम मोदी को लेकर की गई टिप्पणी है। आरोप है कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में नेहा सिंह राठौर ने अपमानजनक वीडियो बनाए। इसको लेकर सुधीर सिंह नाम के व्यक्ति ने वाराणसी के लंका थाने में शिकायत दी।

Follow : Google News Icon  
Neha Singh Rathore
Neha Singh Rathore | Image: Video Grab

Neha Singh Rathore: जब पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति रही है तो नेहा सिंह राठौर पड़ोसी मुल्क में खूब फेमस हुईं। वो इसलिए कि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के बयान भारत की सरकार और सत्ता में बैठी पार्टी को लेकर थे। नेहा ने बार-बार सवाल उठाए और इनको पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने के लिए इस्तेमाल किया। कुछ इसी तरह नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री को लेकर एक विवादित गाना बनाया, जिसको लेकर वाराणसी के थाने में उन पर FIR दर्ज हो चुकी है।

नेहा सिंह राठौर को लेकर नया विवाद उनकी पीएम मोदी को लेकर की गई टिप्पणी है। आरोप है कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में नेहा सिंह राठौर ने अपमानजनक वीडियो बनाए। इसको लेकर सुधीर सिंह नाम के व्यक्ति ने वाराणसी के लंका थाने में शिकायत दी। पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

नेहा सिंह राठौर का वीडियो

शिकायत में क्या-क्या आरोप लगाए गए?

शिकायत में कहा गया- 'नेहा सिंह राठौर लगातर पीएम मोदी के बारे में वीडियो बनाकर अपमानजनक बातें करके पाकिस्तान में वायरल हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वाराणसी के सांसद हैं। उनको लेकर अपमानजनक वीडियो बनाना और अपमान बातें कहना वाराणसी ही नहीं, पूरे देश का अपमान है। उसे पाकिस्तान में वायरल करना ये देशद्रोह की श्रेणी में आता है। उनके इस वक्तव्य से हम सबकी भावनाएं आहत हो रही हैं।' पुलिस से अपील करते हुए शिकायत में लिखा गया- 'नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोही जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दायर किया जाए। अगर इस गायक पर मुकदमा कायम नहीं हुआ तो वाराणसी की जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।'

यह भी पढे़ं: पाकिस्तान की काली करतूत दुनिया को बताएगा भारत बताएगा, आज रवाना हो रही टीम

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 11:12 IST