अपडेटेड 18 December 2024 at 13:13 IST
केदारनाथ: भैरवनाथ मंदिर में जूते पहनकर घूमते व्यक्ति के खिलाफ FIR, CCTV में कैद हुई थी तस्वीर
केदारनाथ मंदिर के निकट स्थित भैरवनाथ मंदिर क्षेत्र में एक व्यक्ति के जूते पहन कर घूमने और हाथ में डंडा लेकर मूर्तियों से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने उसके तथा दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
- भारत
- 2 min read

केदारनाथ मंदिर के निकट स्थित भैरवनाथ मंदिर क्षेत्र में एक व्यक्ति के जूते पहन कर घूमने और हाथ में डंडा लेकर मूर्तियों से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने उसके तथा दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।रुद्रप्रयाग पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सोनप्रयाग कोतवाली में सज्जन कुमार, उसे काम पर रखने वाले ठेकेदार तथा संबंधित कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोमवार को वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति भैरवनाथ मंदिर परिसर में जूते पहनकर घूम रहा है तथा हाथ में पकड़े डंडे से मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ कर रहा है। उस व्यक्ति की यह गतिविधि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी। केदारनाथ के तीर्थपुरोहितों ओर से भी मामले को लेकर नाराज़गी व्यक्त की गयी जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने तत्काल वीडियो की जांच शुरू की।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जिला पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह वीडियो थोड़ा पुराना पाया गया। पता चला है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी एक कंपनी का मजदूर है। यह पता चलने के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 व 331 (धार्मिक भावनायें आहत करने, जबरन घुसना) के तहत सज्जन कुमार, संबंधित ठेकेदार और कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 December 2024 at 13:13 IST