अपडेटेड 7 December 2024 at 08:21 IST
Haryana: गैंगवार, बदला या...8 राउंड फायरिंग कर युवक की हत्या; US में बैठे गैंगस्टर ने चलवाई गोलियां
बीड़ी की दुकान के पास काम करने वाले चंदन के साथ बीड़ी को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी ने उसके भाई से बीड़ी मांगी और बीड़ी नहीं देने पर झगड़ा करने लगा।
- भारत
- 3 min read

Haryana Crime Story: हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है, रोहतक में एक फाइनेंसर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, किलोई गांव की ये घटना बताई जा रही है जहां 7 से 8 राउंड फायरिंग की गई। जिसमें एक मंजीत नाम के व्यक्ति को निशाना बनाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक हिमांशु भाऊ गैंग का नाम भी इसमें सामने आया है। रोहतक का हिमांशु अंडरवर्ल्ड में भाऊ के नाम से कुख्यात गैंगटर के नाम से जाना जाता है। बताया जा रहा है कि ये निजी विवाद एक बीड़ी को लेकर शुरू हुआ था, जहां दो पक्षों में झगड़ा हो गया, मृतक युवक बिहार का रहने वाला था, जिसे तीन भाइयों सहित 6 युवकों ने मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने युवक के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और अधमरा कर मौके से भाग गए। राहगीरों ने उसे PGI में भर्ती करवाया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
आरोपी ने मांगी थी बीड़ी, न देने पर बढ़ा विवाद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई कच्चा बेरी रोड पर दुकान से बीड़ी लाने गया था। बीड़ी की दुकान के पास काम करने वाले चंदन के साथ बीड़ी को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी ने उसके भाई से बीड़ी मांगी और बीड़ी नहीं देने पर झगड़ा करने लगा। साथ ही उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आया। आरोपी चंदन ने अपने 2 भाईयों साजन और राजन के अलावा कई और लोगों को भी मौके पर बुलाया। आरोपियों ने उसके भाई राजेश के सिर, कान, मुंह और शरीर पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राजेश को अधमरा कर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल राजेश को इलाज के लिए PGI में दाखिल करवाया, जहां उपचार के दौरान राजेश ने दम तोड़ दिया।
कौन है गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ?
हरियाणा के रोहतक में एक रिटौली गांव है, जहां 2020 में एक दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना हुई। जब रिटौली गांव के एक 17 साल के लड़के का झगड़ा गांव के एक व्यक्ति से हो गया। यह झगड़ा बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि इस लड़के ने स्कूल से निकलकर किसी से एक तमंचा मंगवाया और उस व्यक्ति पर गोली चला दी। गोली चलने से पूरे गांव में हलचल मच गई और दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस की गाड़ियां गांव पहुंच गईं और उन्होंने लड़के को मौके से गिरफ्तार कर लिया। चूंकि वह लड़का नाबालिग था, इसलिए कोर्ट ने उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया।
कुछ हफ्तों बाद खबर मिलती है कि रोहतक के किशोर सुधार गृह से 17 साल का एक लड़का फरार हो गया है। जब जांच की गई, तो पता चला कि यह वही लड़का था, जिसे कुछ महीने पहले गोली चलाने के आरोप में सुधार गृह भेजा गया था। समय बीतता गया और जल्द ही हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिलों में इस लड़के के खिलाफ गंभीर धाराओं में 17 मुकदमे दर्ज हो गए। इस लड़के का नाम था हिमांशु, जो बाद में अंडरवर्ल्ड में भाऊ के नाम से कुख्यात हुआ।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 7 December 2024 at 08:04 IST