अपडेटेड 1 February 2024 at 12:02 IST

कोविड के बावजूद PM आवास योजना ग्रामीण के तहत 3 करोड़ घर बने, 2 करोड़ और बनेंगे- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी।

Follow : Google News Icon  
Nirmala Sitharaman
निर्मला सीतारमण | Image: ani

Budget 2024:  वित्त मंत्री ने मध्य वर्ग को लेकर फिक्र जाहिर की। उन्होंने अपने संबोधन में बजट को सर्वांगीण और समावेशी बताया। उन्होंने सरकार का वो संकल्प दोहराया जो मिडिल क्लास को लेकर है।

संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे।” सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी। अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे। पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं।

'हमने जवाबदेह प्रशासन दिया'

इससे पहले वित्त मंत्री ने सरकार के समपर्ण भाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा- हमने पारदर्शी, जवाबदेह, लोक केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन दिया है। देश में निवेश की स्थिति अच्छी है। हमने 390 यूनिवर्सिटी की स्थापना की है। GST से वन मार्केट, वन टैक्स किया। भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर एक परिवर्तनकारी पहल है।

सीतारमण के बजट की खास बातें

- स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया।  हम सबका साथ, सबका विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा काम में सेक्युरलिज्म रखने पर जोर है। हमारा गरीब को एम्पॉवर्ड करने पर जोर है।

Advertisement

- बजट में महिलाओं-बच्चों पर ध्यान, मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना
निर्मला ने बताया, हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया। 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा।

- 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'पीएम जनधन योजना के तहत आदिवासी समाज तक पहुंचना है। विशेष जनजातियों के लिए विशेष योजना लेकर आए हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी आई है। सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना से लोन दिए- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 1 February 2024 at 11:50 IST