अपडेटेड 24 January 2025 at 18:28 IST

FIITJEE: दिल्ली समेत देश के कई शहरों में FIITJEE कोचिंग सेंटर्स बंद, टीचरों को वेतन नहीं, छात्र-अभिभावकों में भारी गुस्सा

FIITJEE के कई यूनिट दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में बंद हो गए हैं। कोचिंग संस्थान को लेकर टीचर से लेकर स्टूडेंट्स और अभिभावकों में भी काफी गुस्सा है।

Follow : Google News Icon  
FIITJEE Centers Closed
FIITJEE के कई यूनिट बंद। | Image: Pexels

पिछले हफ्ते कम से कम आठ FIITJEE (फोरम फॉर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) कोचिंग सेंटर अचानक बंद हो गए। इससे सैकड़ों छात्र और अभिभावक नाराज हैं, जिन्होंने IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 4 लाख रुपए फीस दी थी। बता दें, FIITJEE जेईई एग्जाम की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों में काफी चर्चित नाम है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बंद का असर दिल्ली के लक्ष्मी नगर और नोएडा सेक्टर 62 के कोचिंग सेंटरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी के यूनिट पर भी पड़ा है। 

FIITJEE में कैसे आई संकट?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैलरी ना मिलने के कारण शिक्षकों की ओर से इस्तीफा दिया गया। इसके बाद FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं। वहीं अभिभावकों ने FIITJEE कोचिंग संस्थान के प्रमुख डीके गोयल के खिलाफ नोएडा सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में अग्रिम भुगतान वापस न करने के लिए एफआईआर भी दर्ज कराई है।

कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों को नहीं मिली सैलरी

FIR में आगे दावा किया गया है कि FIITJEE के गाजियाबाद केंद्र के शिक्षकों को उनका वेतन नहीं मिला। इस वजह से अब FIITJEE की वित्तीय स्थिरता और छात्रों पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं। उन स्टूडेंट्स के लिए ये वक्त इसलिए भी नाजुक माना जा रहा है, क्योंकि कुछ ही महीनों में सभी की परीक्षाएं है। ऐसे में उनकी पढ़ाई एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर है, जहां शिक्षकों की गाइडलाइंस और सपोर्ट की ज्यादा जरूरत है।

Advertisement

हाल ही में, दिल्ली राज्य आयोग ने फैसला सुनाया कि कोचिंग संस्थान केवल उसी सेमेस्टर के लिए एडवांस फीस ले सकते हैं, जिसके लिए वो पढ़ाने वाले हैं, ना कि पूरे कोर्स के लिए। यह निर्णय एक CAT अभ्यर्थी द्वारा फीस वापसी की मांग करने वाली याचिका की सुनवाई के दौरान आया। उस स्टूडेंट ने 2 साल के कोर्स में एडमिशन लिया था, लेकिन दो महीने बाद ही उसने पढ़ाई छोड़ दी।

इसे भी पढ़ें: अबतक नहीं गए महाकुंभ, रिजर्वेशन की दिक्कत? तो दिल्ली-NCR वालों के लिए ये है बढ़िया ऑप्शन, इतने बजे खुलती है बस, किराया भी कम

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 January 2025 at 18:17 IST