Published 21:59 IST, October 5th 2024
महोबा में सड़क हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार महिला मजदूर की मौत, 18 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई जबकि 18 अन्य श्रमिक घायल हो गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने पत्रकारों को बताया कि चितईयां गांव के पास यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घायलों में एक महिला मजदूर की मौत हो गयी जिसकी पहचान विमला देवी (अनुमानित उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार श्रीनगर कस्बे के रहने वाले तकरीबन 40 मजदूर मजदूरी करके ट्रैक्टर में सवार होकर ननौरा गांव से वापस श्रीनगर आ रहे थे, इस दौरान जब ट्रैक्टर चितैयां गांव के पास पहुंचा तब चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वह अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूरों में चीखपुकार मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी श्रीनगर और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही अपर जिला अधिकारी (एडीएम) राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। एड़ीएम रामप्रकाश ने बताया कि घायलों का समुचित उपचार चल रहा है और घायलों में एक महिला मज़दूर की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे की चश्मदीद एक महिला मज़दूर ने पत्रकारों को बताया कि चालक नशे में था और बहुत तेज वाहन चला रहा था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:59 IST, October 5th 2024