Published 14:23 IST, September 6th 2024
बहराइच में भेड़िये की दहशत बरकरार, 8 साल की मासूम को बनाया शिकार, खेलती बच्ची पर ऐसे किया हमला
बहराइच की महसी तहसील के गोलवा गाँव में आठ वर्षीय बच्चे पर कथित तौर पर भेड़िए ने हमला कर उसे घायल कर दिया।
बहराइच की महसी तहसील के गोलवा गाँव में आठ वर्षीय बच्चे पर कथित तौर पर भेड़िए ने हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल संगम लाल की मां फूलमती ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बृहस्पतिवार की रात बच्चा घर के दरवाजे के पास खेल रहा था तभी भेड़िए ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे की चीख सुन कर लोग वहां पहुंचे जिसके बाद भेड़िया वहां से भाग गया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर संजय खत्री ने देर रात पत्रकारों से बताया "बृहस्पतिवार देर शाम गोलवा गांव के मजरा यादवपुर निवासी संगम लाल (आठ) पर भेड़िए ने हमला कर उसे घायल कर दिया। वह मेडिकल कालेज में भर्ती है तथा उसका इलाज कराया जा रहा है। बच्चे के गाल और गर्दन पर बाईं तरफ ऊपरी चोटें (सुपर फेशियल इंजरी) आई हैं, दो टांके लगे हैं। बच्चे की हालत सामान्य है और वह खतरे से बाहर है।"
इस घटना से शहर के बाहरी इलाकों में रह रहे लोगों के भीतर भी दहशत व्याप्त हो गयी है। गौरतलब है कि बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में मार्च माह से लोगों पर भेड़ियों के हमले हो रहे हैं। बरसात के मौसम में हमले बढ़े और जुलाई माह से सोमवार रात तक इन हमलों से सात बच्चों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो सहित करीब तीन दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। इनमें से करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पूर्व में चार भेड़िए पकड़े गये हैं लेकिन हमले जारी हैं। भेड़ियों को पकड़ने के लिए थर्मल ड्रोन व थर्मोसेंसर कैमरे लगाए गये हैं। आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग व प्रशासन पूरी तैयारी से मुस्तैद है। विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भेड़िए पकड़ने व जागरूकता अभियान में लगे हैं।
वन विभाग की ओर से तीन सेक्शनों में 6-6 टीमें बनाकर नौ शूटरों व 165 अधिकारियों के दल को भेड़ियों की तलाश के आपरेशन में लगाया गया है। अभियान में देहरादून से भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यू.आई.आई.) के खास तौर पर लाए गये विशेषज्ञों की टीम भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: बिना टेस्ट डेब्यू के इतने बड़े खिलाड़ी बने ऋतुराज गायकवाड़, बीच मैदान में घुसकर फैन ने छूए पैर, VIRAL
Updated 14:23 IST, September 6th 2024