अपडेटेड 23 February 2024 at 12:00 IST

दारुल उलूम देवबंद के 'गजवा-ए-हिंद' पर फतवा से देश में आक्रोश, NCPCR ने प्रशासन से FIR दर्ज करने कहा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देश की सबसे बड़ी इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद गजवा-ए-हिन्द (भारत पर आक्रमण) को मान्यता देने वाले फतवे को लेकर फिर घिर गया है।

Follow : Google News Icon  
Darul Uloom Deoband
दारुल उलूम, देवबंद | Image: ANI

Deoband: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देश की सबसे बड़ी इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद गजवा-ए-हिन्द (भारत पर आक्रमण) को मान्यता देने वाले फतवे को लेकर फिर घिर गया है। इस्लामिक संस्था ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से ये फतवा दिया, जिसमें गजवा-ए-हिन्द को महिमामंडित करते हुए इस्लामिक दृष्टिकोण से वैध ठहराया है। अब इसपर एक्शन लेते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस फतवे को देश विरोधी बताते हुए सहारनपुर डीएम और एसएसपी से एफआइआर दर्ज कराने को कहा है।

दरअसल, किसी शख्स ने दारुल उलूम देवबंद से गजवा-ए-हिंद को लेकर ऑनलाइन जानकारी मांगी थी। इसमें पूछा गया था कि क्या हदीस में इसका कोई जिक्र है? जिसके जवाब में दारुल उलूम देवबंद ने साहिहसीता की पुस्तक सुन्नन अल-नसाई का हवाला देते हुए कहा कि इसमें गजवा-ए-हिंद को लेकर एक पूरा चैप्टर है। फतवे में कहा गया है कि इसमें पैगम्बर मोहम्मद के करीबी रहे हजरत अबू हुरैरा के हवाले से एक हदीस सुनाई गई है। उन्होंने गजवा-ए-हिंद पर कहा कि ‘मैं इसमें लडूंगा और अपनी सभी धन संपदा को इसमें कुर्बान कर दूंगा। मर गया तो महान बलिदानी बनूंगा, जिंदा रहा तो गाजी कहलाऊंगा।’ 

ये देश विरोधी फतवा है- NCPCR

दारुल उलूम के इस फतवे का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने इसे देश विरोधी बताया। प्रियंक कानूनगो ने सहारनपुर के डीएम और एसएसपी को चिट्ठी भेजकर इस मामले में FIR दर्ज करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस फतवे में गजवा-ए-हिंद को महिमामंडित किया गया है, जिसके बाद सहारनपुर के जिला अधिकारी दिनेश चंद्र ने एसडीएम और सीओ देवबंद को जांच के उपरांत कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

गजवा-ए-हिंद इनकी नसों में बह रहा- NCPCR

प्रियंक कानूनगो ने कहा, "हमने सहारनपुर डीएम एसएसपी को नोटिस जारी किया, क्योंकि उत्तर प्रदेश की धरती का इस्तेमाल देश द्रोह की गतिविधियों को भड़काने में किया जा रहा है। इसलिए हमने डीएम और एसएसपी को नोटिस भेजा है। देवबंद में फतवा जारी करने और गजवा-ए-हिंद का काम भी पहले हो चुका है। फतवा जारी करने के मामले में 2022-2023 में अलग-अलग उल्लंघनों के केस हमने देखा। इसे लेकर हमने उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा भी। दुर्भाग्य है कि इनके उपर FIR नहीं हुआ, जिससे इनके हौसले बुलंद होने लगे। गजवा ए हिंद इनकी नसों में बह रहा।"

Advertisement

एनपीसीआर के निर्देशानुसार होगी कार्रवाई- सहारनपुर डीएम

गजवा-ए-हिंद को लेकर दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर डाले गए फतवे के मामले में एनपीसीआर द्वारा सहारनपुर डीएम और एसएसपी को चिट्ठी भेजकर कार्रवाई किए जाने के संबंध में सहारनपुर डीएम दिनेश चंद्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बाल संरक्षण आयोग के पत्र के आधार पर मामले में कार्यवाही की जाएगी। देर शाम तक नियम अनुसार कार्रवाई होगी। डीएम दिनेश चंद्र ने बताया पत्र के संबंध में उच्च अधिकारियों को दारुल उलूम देवबंद में भी भेजा गया है। शाम तक पूरे मामले में कार्रवाई कर बाल संरक्षण आयोग को रिपोर्ट भेजी दी जाएगी। उधर, बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई दारूल उलूम देवबंद के विरुद्ध होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया उक्त संस्था भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्माद की विचारधारा को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 February 2024 at 09:23 IST