अपडेटेड 13 December 2025 at 14:29 IST
मुंबई‑गोवा हाईवे पर कार और कंटेनर की जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, 2 लोगों को कटर की मदद से निकाला बाहर
मुंबई‑गोवा हाईवे पर कोलाड के पास तेज रफ्तार कार की कंटेनर से टक्कर हो गई, हादसे में पिता‑पुत्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग कार में फंस गए, रेस्क्यू टीम ने हाइड्रोलिक कटर से दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।
- भारत
- 2 min read

Mumbai-Goa highway accident: महाराष्ट्र के रायगढ़ से दर्दनाक सड़क हदासे की खबर सामने आई है। मुंबई- गोवा हाईवे पर सुबह (13 दिसंबर) कोलाड के पुई गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मुंबई से महाड की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार पिता और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आई और उसे कोलाड प्राइमरी केयर सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है। ऐसे हादसों में अक्सर तेज रफ्तार, नींद की झपकी या वाहन पर नियंत्रण खोना मुख्य कारण होते हैं, जैसा कि इस हाईवे पर पहले भी देखा गया है।
2 लोगों को हाइड्रोलिक कटर की मदद से निकाला बाहर
टक्कर इतनी जोरदार थी, कार में बैठे 2 अन्य लोग बुरी तरह फंस गया, जिसे हाइड्रोलिक कटर की मदद से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस, SVRS (सर्च विहीकिल एंड रेस्क्यू टीम) रेस्क्यू टीम और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल कोलाड पुलिस थाने के पुलिस इंस्पेक्टर नितिन मोहिते इस मामले की जांच कर रहे हैं।
उन्नाव में भी भीषण हादसा, 3 लोगों की मौके पर मौत
यूपी के उन्नाव में भी सुबह भीषण हादसा हुआ। सुबह अजगैन-मोहन रोड पर ग्राम धाराखेड़ा मजरा मकूर के पास भारत गैस एजेंसी के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 8 बजकर 25 मिनट पर तेज रफ्तार डंपर और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हुई। हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 14:29 IST