अपडेटेड 13 May 2025 at 14:40 IST

'मैंने अपना बेटा खोया, पाकिस्तान अब जान लें...', PAK को PM मोदी की चेतावनी पर बोले पहलगाम के शहीद लेफ्टिनेंट नरवाल के पिता

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने कहा कि मैंने अपना बेटा खो दिया है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती। मगर समय आ गया है कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी।

Follow : Google News Icon  
Father of martyred vinay narwal Said on pm modi Speech
PAK को PM मोदी की चेतावनी पर बोले पहलगाम के शहीद लेफ्टिनेंट नरवाल के पिता | Image: ANI

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की देश की जनता को संबोधित किया। पीएम ने एक बार फिर साफ कर दिया कि भारत का आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए साफ कर दिया कि आतंक और बातचीत (Talk and Terror) एक साथ नहीं चलेगा, पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा। अब PM मोदी को PAK को दिए कड़े संदेश पर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल की प्रतिक्रिया आई है।


लेफ्टिनेंट विनय नरवाल पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का शिकार हुए थे। वो अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने कश्मीर गए थे। 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी और 22 अप्रैल को वो शहीद हो गए। इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार टूट गया था। ऑपेरशन सिंंदूर की सफलता के बाद परिवार के सदस्यों के कलेजे को ठंडक मिली। विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी, सीधा वार किया जाएगा।

मैंने अपना बेटा खो दिया, इसकी भरपाई नहीं हो सकती-राजेश नरवाल 

वीरगति को प्राप्त हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने पीएम मोदी के संबोधन पर कहा, PM के संबोधन के जरिए आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया। पहलगाम हमले के खिलाफ की गई कार्रवाई बिल्कुल सही था, मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। मैंने अपना बेटा खो दिया है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती। मगर समय आ गया है कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी।

आतंकियों को भारत की चेतावनी

राजेश नरवाल ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि सेना ने जिस तरीके से पाकिस्तान के आंतकी ठिकाने को नेस्तानाबूद किया है अब दोबारा आतंकियों को हमला करने की हिमाकत करने से पहले सोचना पड़ेगा। हमारे 26 परिवारों ने अपना बेटा खोया है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। मगर पाकिस्तान की सेना और हमारी सरकार ने यह साफ संदेश दे दिया है कि दोबारा इस तरीके की कायराना हरकत का अंजाम इससे भी बुरा होगा।

Advertisement

PM मोदी का संबोधन

देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया। बहलावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल आतंकवाद की यूनिवर्सिटी रही है। दुनिया में कहीं पर भी जो आतंकी हमले हुए हैं, चाहे भारत में जो दशकों से बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उन सबके तार आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। 
 

यह भी पढ़ें:  BREAKING: आदमपुर एयरबेस पहुंचे PM, जवानों संग मिल बोले- भारत माता की जय

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 14:40 IST