अपडेटेड 16 August 2024 at 14:49 IST
‘अग्नि मिसाइल के जनक’ आर एन अग्रवाल का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
देश में ‘अग्नि मिसाइल के जनक’ माने जाने वाले आर एन अग्रवाल का यहां निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।
- भारत
- 1 min read

देश में ‘अग्नि मिसाइल के जनक’ माने जाने वाले आर एन अग्रवाल का यहां निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया कि पद्म भूषण से सम्मानित अग्रवाल का बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार को निधन हो गया।
उन्होंने अग्नि कार्यक्रम के निदेशक और हैदराबाद में एएसएल (एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी) के निदेशक के रूप में भी सेवाएं दी थीं। सूत्रों ने बताया कि भारत के ‘मिसाइल मैन’ और पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने आईजीएमडीपी (एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम) शुरू किया था और अग्नि कार्यक्रम इसका अहम हिस्सा था। उन्होंने बताया कि अग्रवाल ने अग्नि मिसाइल श्रृंखला की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 14:49 IST