अपडेटेड 26 January 2026 at 18:47 IST

देशभक्ति की जीत! A++ कैटेगरी आतंकी आबिद रमजान शेख के पिता ने फहराया तिरंगा, बेटा है मोस्ट वांटेड आतंकवादी, Photo Viral

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गणतंत्र दिवस पर आतंकवादी आबिद रमजान शेख के पिता ने घर पर तिरंगा फहराया। यह भावुक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी होने के बीच पिता का यह कदम देशभक्ति की मिसाल पेश करता है।

Follow : Google News Icon  
Father of A++ category terrorist Abid Ramzan Sheikh hoisted the tricolor
आतंकी के पिता ने फहराया तिरंगा | Image: X

77th Republic Day : देशभर में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तिरंगा शान से लहराया। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से एक अनोखी तस्वीर सामने आई, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक सक्रिय आतंकवादी आबिद रमजान शेख के पिता ने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

यह फोटो देशभक्ति की भावना का एक मजबूत प्रतीक बन गई। आतंकवाद की छाया में भी कई परिवार राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखना चाहते हैं। यह घटना न केवल परिवार के भीतर विरोधाभास को दर्शाती है, बल्कि कश्मीर घाटी में बदलते माहौल और आतंकवाद के खिलाफ जनता की बढ़ती जागरूकता को भी उजागर करती है।

A++ कैटेगरी का मोस्ट वांटेड आतंकवादी

शोपियां जिले के चोटीपोरा इलाके का आबिद रमजान शेख A++ कैटेगरी का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है। वह लंबे समय से घाटी में सक्रिय है और दक्षिण कश्मीर की कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। सुरक्षा एजेंसियां उसे लगातार तलाश रही हैं।

पिता ने फहराना तिरंगा

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, वह लंबे समय से दक्षिण कश्मीर में सक्रिय है और कई आतंकी घटनाओं में सीधे शामिल रहा है। उसे हाई रिस्क कैटेगरी में रखा गया है और सेना- पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगातार ऑपरेशन चला रही हैं। ऐसे में उनसे पिता का गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराना एक असाधारण कदम माना जा रहा है। पिता ने पूरे सम्मान के साथ घर के बाहर राष्ट्रीय ध्वज लगाया, जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं।

Advertisement

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान तेज हैं और सुरक्षा बल सतर्क हैं। श्रीनगर के लाल चौक पर भी भव्य तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया गया, जहां स्थानीय लोग और पर्यटक तिरंगा लहराते नजर आए। पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

ये भी पढ़ें: खुरों की थाप और पंखों की फड़फड़ाहट, कर्तव्य पथ पर पहली बार दिखे भारतीय सेना के 'साइलेंस वॉरियर्स'

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 January 2026 at 18:47 IST