अपडेटेड 2 October 2023 at 11:37 IST

Somvar Vrat: आप भी करते हैं सोमवार का व्रत, इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो रूठ जाते हैं भोलेनाथ

अगर आप भी भोलेनाथ को खुश करने के लिए सोमवार के दिन उनकी पूजा अर्चना और व्रत करते हैं, तो आइए जानते हैं पूजा के दौरान किन गलतियों को करने से बचना चाहिए। 

Follow : Google News Icon  
Somvar Vrat Me Kin Bato Ka Dhyan Rakhna Chahiye


image- shutterstock
Somvar Vrat Me Kin Bato Ka Dhyan Rakhna Chahiye image- shutterstock | Image: self

Somvar Vrat Me Kin Bato Ka Dhyan Rakhna Chahiye: सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है। लोग भोले को प्रसन्न करने के लिए इस दिन उनकी पूजा अर्चना करने के साथ-साथ व्रत भी रखते हैं। कहते हैं कि अगर सोमवार के दिन शिव जी का व्रत और विधि विधान से पूजा करते हैं, तो महादेव आपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, लेकिन व्रत के दौरान कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए नहीं तो भगवान शिव भयंकर नाराज हो जाएगें। 

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • सोमवार व्रत पूजा विधि क्या है?
  • सोमवार के व्रत में किन गलतियों को नहीं करना चाहिए?

सोमवार व्रत पूजा विधि क्या है?

  • अगर आप सोमवार के दिन भोलेनाथ को खुश करने के लिए व्रत रख रहे हैं, तो इस दिन सुबह जल्दी उठकर नहा धोकर साफ कपड़े पहनें और फिर शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का जल से अभिषेक करें।
  • जलाभिषेक के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करें और व्रत कथा सुनें।
  • पूजा के बाद आखिरी में शिवजी की आरती करें और भोग लगाएं। 
  • ध्यान रहे कि सोमवार के व्रत में एक ही समय भोजन करना चाहिए।
  • इसके अलावा आप इस व्रत में आप फलाहार भी कर सकते हैं। 

सोमवार के व्रत में किन गलतियों को नहीं करना चाहिए?

अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन का इस्तेमाल न करें
शिव जी की पूजा में अभिषेक का बहुत ही अधिक महत्व माना जाता है। ऐसे में ध्यान रहे कि जब भी आप शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें तो कभी भी तांबे के बर्तन का प्रयोग न करें। क्योंकि तांबे में दूध डालने से दूध संक्रमित हो जाता है और ऐसा दूध अर्पित करने से कभी भी पूजा या व्रत का पुण्यफल प्राप्त नहीं होता है।

पूरी परिक्रमा न करें
सोमवार व्रत में पूजा के समय जब भी आप शिवलिंग की परिक्रमा करें तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं की जाती है। इसलिए जलाधारी के स्थान तक परिक्रमा कर रुक जाएं और वापस घूमकर परिक्रमा को पूरी करें।

Advertisement

शिवलिंग पर इन चीजों को भूलकर भी न चढ़ाएं
सोमवार के दिन काले रंग के वस्त्र नहीं पहनें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि पूजा में शिवजी को तुलसी, सिंदूर, हल्दी, लाल रंग के फूल न चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें... Shaniwar: अगर शनिदेव को नहीं करना चाहते हैं नाराज, तो जाने शनिवार को क्या करें और क्या नहीं?

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

यह भी पढ़ें... Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष की 15 तिथियों पर करें ये काम, जीवन में नहीं आएगी परेशानी

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 October 2023 at 11:37 IST