अपडेटेड 24 January 2025 at 00:00 IST
फारूक अब्दुल्ला ने कटरा में गाया ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’ भजन
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को माता शेरा वाली को समर्पित एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को चौंका दिया।
- भारत
- 2 min read

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को माता शेरा वाली को समर्पित एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को चौंका दिया।
अब्दुल्ला के भजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अब्दुल्ला ने कटरा में ‘रोपवे’ निर्माण के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालन के लिए जिम्मेदार लोगों को ऐसे काम करने से बचना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी हो।
कटरा के एक आश्रम में भजन कार्यक्रम में एक गायक और बच्चों के साथ शामिल होकर अब्दुल्ला ने गाया, “तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये।”
Advertisement
अब्दुल्ला ने इस अवसर पर ‘रोपवे’ परियोजना के खिलाफ कटरा के लोगों के विरोध का समर्थन किया।
उन्होंने कहा, “मंदिर का संचालन करने वालों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचे या उनके लिए समस्याएं पैदा हों।”
Advertisement
उन्होंने शहर के हितों पर विचार किए बिना ‘रोपवे’ का निर्माण करने के लिए बोर्ड की आलोचना की।
अब्दुल्ला ने कहा, “आपने साहस दिखाया और इसे रोकने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्हें एहसास हो गया है कि सत्ता जनता के पास है, सरकार के पास नहीं।”
अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों के पास सरकार बनाने या तोड़ने की शक्ति है और अब अधिकारी उनसे इस बात पर चर्चा करने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि रोपवे का निर्माण कहां किया जाना चाहिए।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 24 January 2025 at 00:00 IST