अपडेटेड 2 June 2024 at 21:05 IST
नकली दवा और कॉस्मेटिक बनाने वालों की खैर नहीं, देहरादून में खुला हाईटेक लैब; सामानों की होगी जांच
उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा औषधि, चिकित्सा उपकरण और सौंदर्य उत्पादों की जांच के लिए देहरादून में एक प्रयोगशाला हाल में खोली गई है जहां अत्याधुनिक मशीनों के जरिए नकली और मिलावटी उत्पादों का पता लगाया जा सकेगा।
- भारत
- 2 min read

Dehradun Hi-Tech Lab: उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा औषधि, चिकित्सा उपकरण और सौंदर्य उत्पादों की जांच के लिए देहरादून में एक प्रयोगशाला हाल में खोली गई है जहां अत्याधुनिक मशीनों के जरिए नकली और मिलावटी उत्पादों का पता लगाया जा सकेगा।
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गयी इस प्रयोगशाला में प्रति वर्ष तीन हजार नमूनों की जांच की जा सकती है ।
उन्होंने बताया कि इसमें ऑनलाइन प्रमाणीकरण की भी सुविधा है। कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से सात करोड़ रुपये की लागत से बनी प्रयोगशाला को जल्द ही राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से भी मान्यता मिलने की उम्मीद है जिसके बाद यहां की जांच रिपोर्ट पूरे विश्व में मान्य हो जाएगी।
औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि इस प्रयोगशाला में एचपीएलसी, यूवी/विजुअल फोटो, एफटीआईआर, जीसीएचएस जैसी अत्याधुनिक मशीनों से जांच होती है जिनकी सटीकता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होती है।
Advertisement
जग्गी ने बताया कि यह रूद्रपुर के बाद प्रदेश की दूसरी प्रयोगशाला है । रूद्रपुर प्रयोगशाला की क्षमता प्रति वर्ष 1000 नमूनों की जांच करने की है जिससे इस पर बोझ रहता था। उन्होंने कहा कि नई प्रयोगशाला के बनने से खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रदेश में मिलावट खोरों और नकली उत्पाद बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को गति मिलेगी ।
उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला में अब तक दो हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। इस प्रयोगशाला में पांच अलग-अलग प्रयोगशालाएं हैं जिनमें रसायन परीक्षण लैब, मानइर, मेजर, कास्मेटिक और माइक्रो बायोलॉजी लैब शामिल हैं। इन प्रयोगशालाओं में औषधि, टेबलेट, खांसी का सिरप और सौंदर्य उत्पादों की जांच की जाती है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 21:05 IST