Published 19:47 IST, October 3rd 2024
Noida: UPSC क्लियर नहीं कर सकी तो बन गई फर्जी IPS...दुबई के सर्वर से स्पूफ कॉल के जरिए झाड़ती थी रौब
नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी IAS/IPS/IFS अधिकारी बनने वाली महिला आरोपी जोया खान को गिरफ्तार किया है।
Fake IPS zoya khan Arrested: नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी IAS/IPS/IFS अधिकारी बनने वाली महिला आरोपी जोया खान को गिरफ्तार किया है। जोया खान पर आरोप है कि वह स्पूफ कॉल्स का इस्तेमाल कर अलग अलग पुलिस और सरकारी अधिकारियों पर दबाव बनाती थी और खुद को सीनियर अफसर के रूप में पेश करती थी। पुलिस के अनुसार, जोया ने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से अपने फर्जी अफसर होने का रौब जमाया और उनकी मदद करने के लिए दबाव बनाया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब जोया खान ने थाना सेक्टर 142 के SHO को एक स्पूफ कॉल के जरिए संपर्क किया। उसने खुद को नोएडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में प्रस्तुत करते हुए एक मामले में पैरवी करने का दबाव डाला। इसके बाद, पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और पता चला कि यह कॉल दुबई के एक सर्वर के माध्यम से की गई थी।
फर्जी अधिकारी बन कर कॉल पर धमकाती थी
इसके अलावा, आरोपी महिला ने अभिषेक जैन नामक वादी को भी फर्जी रॉ (RAW) और एंटी करप्शन ब्यूरो के नंबर से कॉल कर धमकाया। उसने अभिषेक को चेतावनी दी कि अगर उसने मुकदमे में पैरवी की, तो उसे झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेज दिया जाएगा।
जांच में यह भी सामने आया कि जोया खान ने Magic Call एप का इस्तेमाल करके पुरुषों की आवाज में भी बात की और लोगों पर रौब जमाया। इस एप के जरिए वह कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करती थी और फर्जी कॉल्स के माध्यम से दबाव बनाती थी।
पुलिस एस्कॉर्ट की करती थी मांग
पुलिस के अनुसार, जोया खान पहले UPSC की परीक्षा में बैठ चुकी है लेकिन असफल रहने के बाद उसने इस तरह की फर्जीवाड़े की ओर रुख किया। वह नोएडा, गुरुग्राम और मेरठ में खुद को फर्जी IAS और IPS अधिकारी बताकर पुलिस एस्कॉर्ट तक मांग चुकी है। तीनों स्थानों पर उसकी फर्जी गतिविधियों का पर्दाफाश होने के बाद नोएडा के थाना बिसरख, मेरठ के थाना सिविल लाइंस और गुरुग्राम के थाना सेक्टर 29 डीएलएफ में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
फर्जीवाड़े में एक AIS भी शामिल
इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि कहीं इस फर्जीवाड़े में और लोग भी शामिल तो नहीं हैं। साथ ही, जांच के दौरान एक अखिल भारतीय सेवा (AIS) के अधिकारी का नाम भी सामने आया है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
जोया खान की गिरफ्तारी ने नोएडा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और इस फर्जीवाड़े ने पुलिस और प्रशासन के बीच हड़कंप मचा दिया है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है और आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पूरी रात… वो मेरी रिकॉर्डिंग करना चाहते थे’, विनेश फोगाट के वीडियो ग्रैब पर भड़की BJP
यह भी पढ़ें: Haryana: नायब सैनी फ्रेंच ब्लैक कैप पहने कर रहे चुनाव प्रचार, किया बड़ा दावा; BJP पूर्ण बहुमत से...
Updated 19:47 IST, October 3rd 2024