sb.scorecardresearch

Published 00:01 IST, August 25th 2024

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 20 गिरफ्तार

गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसायटी के 3 फ्लैट से संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर चार महिलाओं सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

हरियाणा में गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसायटी के तीन फ्लैट से संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर चार महिलाओं सहित 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने का झांसा देकर विदेशी नागरिकों को ठगते थे। उनके कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 16 लैपटॉप और 50,000 रुपये नकद बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसायटी के फ्लैट ए-20, 21 और 22 में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन तकनीकी सहायता का झांसा देकर विदेशी नागरिकों से ठगी की जा रही है।

उसने बताया कि सूचना मिलने के बाद साइबर अपराध थाना की टीम ने शुक्रवार रात छापेमारी की, जहां पुरुष और महिलाएं लैपटॉप तथा मोबाइल फोन पर व्यस्त मिले।

पुलिस ने बताया कि उनमें से ज़्यादातर अपने 'हेडफोन' का इस्तेमाल करके अंग्रेज़ी में कॉल करने में व्यस्त थे।

पूछताछ करने पर वे दूरसंचार विभाग का कोई वैध लाइसेंस या अपने काम से जुड़ा कोई अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

फर्जी कॉल सेंटर से चार महिलाओं समेत 20 लोगों को पकड़ा गया है। ज्यादातर आरोपी मणिपुर, नगालैंड और नेपाल के हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दक्षिण साइबर अपराध थाने में भारतीय न्याय संहिता ( बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि महेंद्र बजरंग सिंह कॉल सेंटर का प्रबंधक है।

सहायक पुलिस आयुक्त साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपी तकनीकी सहायता के नाम पर विदेशियों को वॉयस मेल/संदेश भेजते हैं और उनसे ठगी करते हैं।

Updated 00:01 IST, August 25th 2024