अपडेटेड 3 June 2021 at 23:23 IST
Facebook और Instagram ने PIB के फ़ैक्ट चेक वाले पोस्ट को किया डिलीट; हस्तक्षेप के बाद तुरंत किया रिस्टोर
पीआइबी मीडिया में चलने वाली खबरों पर संदेह होने पर उसका फैक्ट चेक करता है।
- भारत
- 2 min read

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम द्वारा सरकार के पोस्ट को अपने प्लेटफार्म से बिना किसी पूछताछ के डिलीट कर दिया जा रहा है। दो दिन पहले भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआइबी) की तरफ से Facebook और Instagram पर डाले गए पोस्ट को इन दोनों प्लेटफार्म से न सिर्फ डिलीट किया गया, बल्कि पीआइबी के एकाउंट को ब्लाक तक करने की धमकी दे दी गई।
इसके बाद पीआइबी की तरफ से सच्चाई बताने के लिए जब Facebook और Instagram को ई-मेल किया गया। हस्तक्षेप के बाद पीआइबी के उस पोस्ट को फिर Facebook और Instagram प्लेटफार्म पर डाला गया।
आपको बता दें कि पीआइबी मीडिया में चलने वाली खबरों पर संदेह होने पर उसका फैक्ट चेक करता है। फैक्ट चेक में खबर सही नहीं पाई जाती है तो उसे फेक न्यूज करार देकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाता है ताकि लोग भ्रमित न हों। ऐसे ही एक खबर कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही थी। जिसमें फ्रांसीसी नोबल पुरस्कार विजेता के हवाले से यह दावा किया गया था कि वैक्सीन लगवाने वाले लोग दो साल में मर जाते हैं। इस खबर को फैक्ट चेक में गलत पाया गया और बीते एक जून को उसे पीआइबी की तरफ से इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया।
लेकिन, फेसबुक ने गत एक जून को पीआइबी को चेतावनी जारी करते हुए उस पोस्ट को हटा दिया। हालांकि, भारत सरकार द्वारा बहुत वरिष्ठ स्तर के हस्तक्षेप के बाद ही फेसबुक और इंस्टाग्राम ने पोस्ट को बहाल किया है।
Advertisement
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 3 June 2021 at 23:06 IST