अपडेटेड 1 July 2025 at 12:54 IST
तेलंगाना के बाद अब तमिलनाडु में भी एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। मंगलवार को शिवकाशी जिले के पास चिन्नाकामनपट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। धमाके के बाद पूरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ जिसमें अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के ठीक एक दिन बाद मंगलवार, 1 जुलाई को तमिलनाडु के एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल है।
विरुधुनगर जिला SP कन्नन ने बताया कि शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए विरुधुनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती हैं, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में करीब 80 से 100 कर्मचारी काम कर रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास की इमारतों तक इसकी गूंज सुनाई दी। हादसे के बाद फैक्ट्री में आग लग गई और लगातार छोटे-बड़े धमाके होते रहे, जिससे राहत और बचाव कार्यों में काफी दिक्कत आई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। अब तक कई कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकाला गया है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। मलबे में अब भी लोगों ती तलाशी की जा रही है। आग बुझाने के लिए रोबोट का भी इस्तेमाल किया गया। घटना पर पीएम मोदी समेत तमाम दलों के नेताओं ने दुख जताया है। मंगलवार तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पाशा मेलाराम में सिगाची फार्मा उद्योग विस्फोट स्थल का दौरा किया।
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 12:15 IST