sb.scorecardresearch

Published 13:07 IST, September 2nd 2024

अमृतसर के पास पटाखे की अवैध इकाई में धमाका, सात घायल

पंजाब के अमृतसर में किराए के एक मकान में संचालित की जा रही पटाखे की अवैध इकाई में धमाका होने से सात लोग घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
Explosion
पटाखे की अवैध इकाई में धमाका | Image: Representative

पंजाब के अमृतसर में किराए के एक मकान में संचालित की जा रही पटाखे की अवैध इकाई में धमाका होने से सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना अमृतसर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जंडियाला शहर के नागल गुरु गांव में रविवार शाम की है। घर के भीतर पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री भारी मात्रा में रखी हुई थी। इसमें आग लगने के बाद धमाका हो गया। पुलिस ने बताया कि धमाके में सात लोग घायल हो गए। जिस मकान में पटाखे की यह अवैध इकाई संचालित की जा रही थी उसकी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

घायलों का अमृतसर के एक सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घर के मालिक ने दावा किया कि उसे अपने घर में पटाखा की अवैध इकाई संचालित किए जाने के बारे में जानकारी नहीं थी और धमाका होने के बाद इसका पता चला। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: '8 साल की जांच में कुछ नहीं मिला, शर्म...' AAP नेता अमानतुल्लाह के घर ED रेड पर भड़के सौरभ भारद्वाज

Updated 13:07 IST, September 2nd 2024