sb.scorecardresearch

Published 12:59 IST, August 31st 2024

हेमंत सोरेन को झटका: लोबिन हेम्ब्रम हुए BJP में शामिल, चंपई सोरेन ने किया तालियों से किया स्वागत

JMM के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। चंपई सोरेन के बीजेपी में आने के अगले ही दिन लोबिन हेंब्रम भी पार्टी में शामिल हुए हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Lobin Hembrom join BJP
बाबूलाल मरांडी ने लोबिन हेम्ब्रम को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। | Image: X

Jharkhand News: झारखंड में विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ झामुमो (JMM) को झटके पर झटके लग रहे हैं। पिछले दिनों कोल्हान क्षेत्र के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झामुमो से नाता तोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली। अब लोबिन हेम्ब्रम ने भी हेमंत सोरेन को झटका दे दिया है। पूर्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा से बागी विधायक रहे लोबिन हेम्ब्रम अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस दौरान चंपई सोरेन ने तालियों से हेम्ब्रम का पार्टी में स्वागत किया।

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम चंपई सोरेन और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में लोबिन हेम्ब्रम ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने इस दौरान राज्य की डेमोग्राफी में हो रहे बदलाव का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि गुरुजी यानी शिबू सोरेन सब देख रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिए लव जिहाद और लैंड जिहाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो आदिवासियों की जमीन को बचा सकती है इसलिए हम आज पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

JMM के साथ अपने सफर को हेम्ब्रम ने याद किया

बीजेपी में शामिल होने के अपने फैसले का बचाव करते हुए लोबिन हेम्ब्रम ने कहा, 'आज चंपई सोरेन हमारे साथ हैं। हमने शुरू से ही JMM को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया था। हमें बहुत उम्मीद थी। हमने (मुख्यमंत्री) हेमंत सोरेन पर भरोसा किया था। पूरे झारखंड ने उन पर भरोसा किया था, लेकिन आज का JMM वैसा नहीं है जैसा शिबू सोरेन (झारखंड के पूर्व सीएम) के समय हुआ करता था।' झामुमो के साथ अपने सफर को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि मैं बचपन से लेकर 2024 तक झामुमो में रहा हूं। मैंने पार्टी की बेहतरी के लिए काम किया है। आज मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।'

30 अगस्त को चंपई सोरेन BJP में शामिल हुए

लोबिन हेम्ब्रम को इस साल की शुरुआत में JMM से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। पिछले कुछ महीनों से चर्चाएं थीं कि हेम्ब्रम अब बीजेपी में जाएंगे। इसी क्रम में वो शनिवार को बीजेपी से जुड़ गए। एक दिन पहले 30 अगस्त को चंपई सोरेन ने बीजेपी की सदस्यता ली। वो जुलाई में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद हेमंत सोरेन से नाराज हो गए थे। फिलहाल ये घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब राज्य में इस साल के अंत में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें: 'झारखंड में सत्ता पलट की तैयारी'- चंपई के बीजेपी में आने पर बोले शिवराज

Updated 14:12 IST, August 31st 2024