अपडेटेड 3 July 2023 at 21:01 IST

Exclusive: 'पढ़ाया-लिखाया, PCS बनाया, अब कहा- तलाक दो नहीं तो बर्बाद कर दूंगी- ज्योति पर आलोक मौर्या का आरोप

आलोक मौर्या ने ज्योति मौर्या पर आरोप लगाया है कि मुझे दी धमकी दी गई है कि प्यार से तलाक दे दो नहीं तो बर्बाद कर दूंगी।

Follow : Google News Icon  
Alok Maurya Jyoti Maurya SDM
Alok Maurya Jyoti Maurya SDM | Image: self

लोमस कुमार झा

PCS पत्नी ज्योति मौर्या और पंचायत राज विभाग में नौकरी कर रहे पति आलोक मौर्या की कहानी इन दिनों खूब चर्चा में है। दोनों के बीच मामला इतना आगे बढ़ चुका है कि जांच के लिए टीम गठित की गई है। वहीं दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज भी करवाई है। इस बीच आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि मुझे धमकी दी गई है कि अगर तलाक नहीं दिया तो मार दिया जाएगा।

स्टोरी में आगे पढ़ें:

  • मेरा साला दे रहा है धमकी, परेशान हो गया हूं- आलोक मौर्या
  • 2010 में हुई थी दोनों की शादी, 2020 में हुआ मामला खराब
  • पढ़ाया-लिखाया, SDM बनाया लेकिन मामला अब तलाक पर आया

अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए आलोक मौर्या अपनी आपबीती बताई। उन्होंने कहा कि वह बड़ी अधिकारी है, इसलिए मेरी बात नहीं सुनी जा रही। आलोक ने कहा, "मेरा साला सचिन मौर्या मेरी जान के पीछे पड़ा है। उसने धमकी दी है कि अगर मैंने ज्योति मौर्या को तलाक नहीं दिया तो मुझे जान से मार दिया जाएगा। वह मुझे गलत आरोपों में फंसाने के लिए अपने साथ एक-दो लड़की लेकर घूम रहा है।"

आलोक मौर्य ने कहा कि पत्नी ज्योति ने भी मुझे धमकी दी है कि अब तुम सावधान हो जाओ, अगर सीधे से तलाक नहीं दिया तो पूरे परिवार पर 376 का केस कर तुमसे तलाक लूंगी।

Advertisement

19 फरवरी 2010 में हुई थी दोनों की शादी

आलोक ने बताया कि मैं 2009 में प्रतापगढ़ में पंचायत राज विभाग में सलेक्ट हुआ था। वहीं नौकरी कर रहा हूं। 19 फरवरी 2010 में मेरी शादी ज्योति से हुई थी। हम दोनों खुश थे। परिवार अच्छे से चल रहा था। इस बीच ज्योति ने मुझसे कहा कि मैं पढ़ना चाहती हूं। इसके लिए मैं इन्हें प्रयागराज लेकर आया। परिवार की मदद से सबसे अच्छे कोचिंग सेंटर में दाखिला दिलवाया। इन्होंने मेहनत की और 2015 में एसडीएम पद पर चुनी गईं। इस सफलता की वजह से घर में खुशी का माहौल था। ज्योति की 16वीं रैंक पर आई थी। मुझे खुशी थी कि मैं छोटे पद पर रहते हुए पत्नी को इतना आगे ले जा पाया। 

आलोक मौर्य ने आगे कहा, "सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन 2020 में मेरे हंसते खेलते परिवार में जिला कमाडेंट, होमगार्ड की एंट्री होती है। जिसके साथ ज्योति मौर्या का अवैध संबंध चल रहा था। अवैध संबंध की जानकारी मुझे 22 फरवरी को हुई। तब से ही ज्योति मेरी जान के पीछे पड़ गई। हालत यह है कि मेरे ऊपर मुकदमा हो गया है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।"

Advertisement

'2010 से 2023 तक नहीं की दहेज की शिकायत'

आलोक ने कहा कि जहां मेरी सुनवाई नहीं हो रही वहीं ज्योति मौर्या ने 7 मई को फोन करके शिकायत दर्ज करवा दी गई कि मैं उससे एक फॉरच्यूनर गाड़ी और 30 लाख रूपये की मांग कर रहा हूं। जबकि सब गलत है। अगर 2010 से उनके परिवार से दहेज मांगा जा रहा था तो 2023 तक कहीं शिकायत क्यों नहीं की। जबकि 2016 से वो खुद एसडीएम थी। उसके अंदर दो-तीन थाने रहे, तब कोई शिकायत नहीं की। अभी जो हालात हैं, उसमें अगर मेरी जान जाती है तो इसकी जिम्मेदारी सचिन मौर्य पर होगी।

आलोक मौर्या ने कहा कि ज्योति मौर्य मुझसे तलाक मांग रही हैं। उन्होंने कहा है कि तलाक प्यार से दे दीजिए नहीं तो बर्बाद कर दूंगी। नौकरी नहीं करने दूंगी। इसकी शिकायत मैंने कमिश्नर तक की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। डीजीपी को अपनी बात बताई, आवेदन लेने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद डीजी होमगार्ड के पास गया और उन्होंने मेरे आवेदन पर टीम गठित की है जांच चल रही है।

ज्योति मौर्य क्या बोलीं

इन सब आरोपों पर ज्योति मौर्य का कहना है कि आलोक मौर्य के साथ मेरा एक परिवारिक विवाद चल रहा है, जिसमें मैंने तलाक के लिए मुकदमा किया है जो कि पारिवारिक न्यायालय विचाराधीन है। इसके अलावा आलोक मौर्य ने गलत तरीके से मेरा मोबाइल और व्हाट्सएप को हैक किया था। जिसको लेकर मेरे द्वारा प्रयागराज के धूमनगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसकी विवेचना चल रही है। इन सब कार्रवाई के बीच तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Edited By: अर्पित मिश्र

इसे भी पढ़ें: कौन हैं Rohit Pawar? अजित की बगावत के बाद चर्चा में आए, बताए जा रहे हैं NCP का भविष्‍य

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 3 July 2023 at 21:01 IST