अपडेटेड 22:44 IST, January 3rd 2023
'Excellent news!' | दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं कैप्टन शिवा चौहान
भारतीय सेना (Indian Army) के इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chouhan) को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात किया गया।

भारतीय सेना (Indian Army) के इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात किया गया है। ये महिला अधिकारी सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chouhan) हैं। कैप्टन चौहान को 3 जनवरी से तीन महीने के कार्यकाल के लिए कुमार पोस्ट पर तैनात किया गया है।
कैप्टन शिवा चौहान की तैनाती की जानकारी देते हुए फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने ट्विटर पर लिखा, "Breaking the Glass Ceiling, फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में कठिन ट्रेनिंग पूरा करने के बाद कुमार पोस्ट में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।"
सेना के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान ने भी राष्ट्रीय ध्वज के साथ कैप्टन चौहान और अन्य कर्मियों की कुछ तस्वीरें शेयर की।
'Breaking the Glass Ceiling'
— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) January 3, 2023
Capt Shiva Chauhan of Fire and Fury Sappers became the first woman officer to be operationally deployed in Kumar Post, post completion of arduous training, at the highest battlefield of the world #Siachen.#SuraSoi@PMOIndia @DefenceMinIndia @adgpi pic.twitter.com/nQbmJxvLQ4
'Excellent news!'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के ट्वीट को शेयर करते हुए इसे 'Excellent news!' बताया। उन्होंने लिखा, "मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि अधिक महिलाएं सशस्त्र बलों में शामिल हो रही हैं और हर चुनौती का डटकर सामना कर रही हैं। यह उत्साहजनक संकेत है। कैप्टन शिवा चौहान को मेरी शुभकामनाएं।"
Excellent news!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 3, 2023
I am extremely happy to see more women joining the Armed Forces and take every challenge in stride. It is a an encouraging sign. My best wishes to Capt Shiva Chauhan. https://t.co/M9d7Rw7kSj
बता दें कि काराकोरम रेंज में लगभग 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया के सबसे ऊंचे मिलिट्री युद्धक्षेत्र के रूप में जाना जाता है, जहां सैनिकों को भारी बर्फबारी और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है। इससे पहले, महिला अधिकारियों को यूनिट के साथ उनकी नियमित पोस्टिंग के हिस्से के रूप में लगभग 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन बेस कैंप में तैनात किया गया है।
कौन हैं कैप्टन शिवा चौहान?
इस क्षेत्र में तैनात की जाने वाली पहली महिला कैप्टन शिवा चौहान राजस्थान की रहने वाली हैं और बंगाल सैपर अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा उदयपुर में पूरी की है और NJR टेक्निकल इंस्टीट्यूट, उदयपुर से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। उसने 11 साल की छोटी उम्र में अपने पिता को खो दिया और उसकी मां ने उसकी पढ़ाई का ध्यान रखा।
उन्हें बचपन से ही भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया था। कैप्टन चौहान ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई में ट्रेनिंग पूरा किया। इसके बाद मई 2021 में उन्हें इंजीनियर रेजिमेंट में कमीशन किया गया।
पब्लिश्ड 22:43 IST, January 3rd 2023