अपडेटेड 29 June 2024 at 14:30 IST

यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार फिर खुले, बारिश के कारण हुए थे बंद

डीएमआरसी ने शुक्रवार को कहा था कि भारी बारिश के मद्देनजर यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 स्टेशन का प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Yashobhoomi Dwarka Sector-25 metro station reopened
DMRC has now promised compensation for next of kin to women who died at the Inderlok metro station. | Image: PTI

भारी बारिश के बाद बंद किये गए यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार शनिवार को फिर से खोल दिए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यह जानकारी दी। डीएमआरसी ने शुक्रवार को कहा था कि भारी बारिश के मद्देनजर यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 स्टेशन का प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिया है। एरोसिटी स्टेशन से दिल्ली हवाई अड्डा के टर्मिनल - 1 तक शटल सेवा भी निलंबित कर दी गई थी।

यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार यात्रियों के लिए खोले

डीएमआरसी ने शनिवार सुबह ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार यात्रियों के लिए खोल दिये गए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को मानसून के आगमन के साथ, शुक्रवार को 1936 के बाद से जून माह में अब तक की सर्वाधिक बारिश हुई थी।

पढ़ें ट्वीट

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों को दीं शुभकामनाएं, यहां पढ़ें

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 29 June 2024 at 14:25 IST