अपडेटेड 29 July 2025 at 19:16 IST
ये भारत के गौरवगान का सत्र है, ये आतंकी अड्डे को मिट्टी में मिलाने का उत्सव है- लोकसभा में बोले PM मोदी
संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस चल रही है। लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, ये विजयोत्सव आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का है, ये सिंदूर की सौंगध पूरा करना का विजयोत्सव है।
- भारत
- 3 min read

PM speaks on Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस चल रही है। लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, ये विजयोत्सव आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का है, ये सिंदूर की सौंगध पूरा करना का विजयोत्सव है, ये सेना की शौर्य और सामर्थ का विजयोत्सव है।’ पीएम ने आगे कहा, ‘मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खडा हुआ हूं… जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें मैं आईना दिखाने के लिए खडा हूं।’
पीएम मोदी ने कहा, पहलगाम हमले के बाद मैंने बैठक की। उस बैठक में सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई, और यह भी कहा गया कि सेना तय करे कब, कहां, कैसे, किस प्रकार से… ये सारी बातें उस मीटिंग में कह दी गईं। कुछ बातें मीडिया में भी रिपोर्ट हुईं। हमने आतंकियों को सजा दी, और सजा ऐसी है कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है।
पीएम मोदी ने कहा, हमने मारा और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया। 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में ले लिया। हमने वहां घुसकर भी मारा, जहां पहले कभी नहीं गए थे। आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया। पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों को हमने झूठा साबित कर दिया। भारत ने सिद्ध कर दिया कि ये अब नहीं चलेगा और ना ही भारत इन धमकियों के आगे झुकेगा। हमने पाकिस्तान के सीने पर ऐसा दर्द दिया है, कि आज भी उसके कई एयरपोर्ट आईसीयू में पड़े हुए हैं।
कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका है। 193 देश में से सिर्फ 3 देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया। दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला है। दुनिया का समर्थन तो मिला, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 18:27 IST