अपडेटेड 9 February 2025 at 20:08 IST
ऋषिकेश के निकट लक्ष्मणझूला क्षेत्र में इंजीनियरिंग का छात्र गंगा में डूबा
उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट लक्ष्मणझूला क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में नहाते समय इंजीनियरिंग का एक छात्र डूब गया।
- भारत
- 1 min read

उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट लक्ष्मणझूला क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में नहाते समय इंजीनियरिंग का एक छात्र डूब गया। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारियों ने यहां बताया कि गाजियाबाद स्थित एबीईएस कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र वैभव शर्मा (20) का शव बरामद किया गया है ।
उन्होंने बताया कि घटना मस्तराम घाट पर हुई जहां ऋषिकेश घूमने आए कॉलेज के चार छात्र गंगा में स्नान कर रहे थे । उन्होंने बताया कि इसी दौरान इन छात्रों में शामिल शर्मा का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया।
अधिकारियों के अनुसार इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसके गोताखोरों ने शर्मा की तलाश शुरू की। करीब आधा घंटे तक 20-25 फीट गहराई तक गहन खोज के बाद गोताखोरों ने शर्मा का शव बाहर निकाला । शर्मा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत का रहने वाला था ।
Advertisement
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 20:08 IST