Advertisement

अपडेटेड 31 October 2024 at 18:13 IST

'देश का दुश्मन हमारा दुश्मन', दिवाली पर गरजे CM योगी, बोले- जो रामभक्त होगा वही राष्ट्र भक्त बन सकता

CM Yogi on Diwali: दिवाली के मौके पर फिर सीएम योगी ने एकबार फिर से दहाड़ लगाई। सीएम योगी ने कहा कि जो रामभक्त होगा वही राष्ट्र भक्त बन सकता है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Yogi Adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: X

CM Yogi on Diwali : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से दिवाली के मौके पर जमकर दहाड़ लगाई। सीएम योगी ने कहा कि जो देश का दुश्मन होगा वो हम सबका दुश्मन होगा। वहीं उन्होने सनातन धर्म को लेकर कहा कि सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं ,सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा।

दिवाली के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं। सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा। अगर दोनों में से कोई भी कमजोर होगा, तो समझिए दोनों कमजोर होंगे। और अगर इनमें से कोई भी कमजोर होगा तो विरोधी हावी होंगे और दोनों को कमजोर करने का काम करेंगे। यही कारण है कि देश के दुश्मन जब सफल नहीं हो पा रहे हैं, तो वो विभेद पैदा करने का काम कर रहे हैं, अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। अब जैसे को तैसे का जवाब तो देना ही पड़ेगा।”

सीएम योगी ने बजरंग बली बनने के लिए क्यों कहा?

बजरंगबली का उदाहरण देते हुए सीएम  योगी ने कहा, “जब बजरंगबली अशोक वाटिका में फल खाने गए तो रावण के राक्षसों ने परेशान किया, तो उन्होंने 1-2 को मार दिया। रावण ने जब पूछ कि क्यों मारा तो उन्होंने कहा कि जिसने मुझे मारा मैंने उन्हें मारा। तब रावण ने कहा कि इसकी पूंछ में आग लगाओ तो उन्होंने कहा कि इसका परिणाम भी देख लो। हनुमान जी की पूंछ में आग लगायी तो उन्होंने पूरी सोने की लंका ही जला दी। इसलिए बहनो और भाइयों बजरंगबली बनिए। जो रामभक्त होगा वही राष्ट्र भक्त भी बन सकता है, और दुश्मन को दुश्मन की भाषा में जवाब भी दे सकता है। जो देश का दुश्मन है वो हमारा मित्र नहीं हो सकता है। देश का दुश्मन हम सबका दुश्मन है।”

दिवाली की बधाई देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज दीपावली के अवसर पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं। प्रभु श्री राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या धाम त्रेता युग में दीप मालाओं से जगमग हुआ था। हजारों वर्षों के बाद भी यह पर्व पूरे देश का उत्सव बन गया है...इस बार की दिवाली विशेष है क्योंकि 500 वर्षों के लंबे इतंजार के बाद प्रभु श्री राम अपने धाम में विराजमान हुए हैं...अयोध्या के दिवाली के कार्यक्रम के साथ पूरा देश जुड़ने के लिए उत्सुक है। यह पर्व हमें जोड़ता है और अंधकार को दूर करता है।"

इसे भी पढ़ें: सिर्फ दो रोटी के लिए असलम ने राम प्रकाश को 4 मंजिला इमारत से धकेला, हुई मौत; आरोपी गिरफ्तार

पब्लिश्ड 31 October 2024 at 18:13 IST